ENG vs SA: साउथ अफ्रीका के खिलाफ जेम्स एंडरसन ने बनाया नया वर्ल्ड रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले बने पहले पहले क्रिकेटर

ENG vs SA: साउथ अफ्रीका के खिलाफ जेम्स एंडरसन ने बनाया नया वर्ल्ड रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले बने पहले पहले क्रिकेटर

इंग्लैंड (England) के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन (James Anderson) ने वर्ल्ड क्रिकेट में एक और बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. एंडरसन अब घर पर 100 टेस्ट मैच खेलने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर बन गए हैं. एंडरसन ने ये कमाल तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच में किया. जेम्स एंडरसन ने साल 2003 में डेब्यू किया था और तब से लेकर अब तक इस गेंदबाज ने कमाल ही किया है. एंडरसन अपना 174वां टेस्ट मैच खेल रहे हैं. 40 साल का ये गेंदबाज अब उन तीन तेज गेंदबाजों की सूची में शामिल हो चुका है जिन्होंने 150 से ज्यादा टेस्ट मैच खेले हैं. इसमें स्टुअर्ट ब्रॉड ने 158, जैक कालिस ने 166 मैच खेले हैं.

घर पर सबसे अधिक टेस्ट

जेम्स एंडरसन - 100 टेस्ट (174)
सचिन तेंदुलकर - 94 टेस्ट (200)
रिकी पोंटिंग - 92 टेस्ट (168)
स्टुअर्ट ब्रॉड - 91 टेस्ट (158)
एलेस्टेयर कुक - 89 टेस्ट (161)

दोनों टीमों के बीच सीरीज की बात करें तो साउथ अफ्रीका की टीम इस सीरीज में 1-0 से आगे चल रही है. टीम ने पहला टेस्ट एक पारी और 12 रन से जीता था. लेकिन दूसरे मैच के पहले दिन ही अफ्रीकी बल्लेबाजों की हालत खराब हो गई. टीम के 60 रन पर ही कुल 4 विकेट गिर चुके हैं. और एंडरसन- ब्रॉड का एक बार फिर जलवा देखने को मिल रहा है.