भारत की नाक में दम किया, अब साथी खिलाड़ी को कंधे पर उठाना पड़ा महंगा, घुटने में लगी चोट, खेलना मुश्किल

भारत की नाक में दम किया, अब साथी खिलाड़ी को कंधे पर उठाना पड़ा महंगा, घुटने में लगी चोट, खेलना मुश्किल

इंग्लैंड के बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज से पहले चोट लग गई है. उनका घुटना चोटिल बताया जाता है. जॉनी बेयरस्टो एक दिन पहले ही ट्रेनिंग एक्सरसाइज के दौरान साथी खिलाड़ी सैम करन को कंधे पर उठाकर चलते दिखाई दिए थे. इसके बाद वे बाएं घुटने पर बर्फ और स्ट्रेप लगाए नज़र आए. इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज की शुरुआत 27 जुलाई से हो रही है. 

 

32 साल के जॉनी बेयरस्टो के सैम करन को कंधे पर उठाने का वीडियो तेज गेंदबाज रीस टॉप्ली ने अपने इंस्टाग्राम वीडियो पर पोस्ट किया था. इसमें वे करन को कंधे पर लेकर चलते है. लेकिन ड्रेसिंग रूम लौटते वक्त वे दर्द में दिखाई देते हैं. उन्हें चलने में दर्द हो रहा था. यह तय नहीं हो पाया है कि बेयरस्टो को चोट किस वजह से लगी. लेकिन संदेह उनके करन को उठाने पर ही जा रहा है. 

 

 

बेयरस्टो को मिल सकता है आराम

अभी तक जॉनी बेयरस्टो के टी20 सीरीज में खेलने के बारे में फैसला नहीं हुआ है. इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका को लगातार दो दिन  टी20 मैच खेलने हैं. ऐसे में लगता नहीं कि बेयरस्टो को लेकर इंग्लिश टीम मैनेजमेंट किसी तरह का जोखिम उठाएगा. वैसे भी अगले कुछ महीनों में टी20 वर्ल्ड कप होना है तो बेयरस्टो जैसे बल्लेबाज का फिट रहना जरूरी है. अगर साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 में बेयरस्टो को रेस्ट दिया जाता है तो फिल सॉल्ट और हैरी ब्रूक मिडिल ऑर्डर में बने रहेंगे. ये दोनों खिलाड़ी भारत के खिलाफ खेले थे. तब बेयरस्टो को आराम दिया गया था.

 

जॉनी बेयरस्टो इंग्लिश टीम के अहम सदस्य हैं. हालिया समय में वे जोरदार फॉर्म में हैं. भारत के खिलाफ टेस्ट में उऩ्होंने दोनों पारियों में शतक लगाए थे और टीम को शानदार जीत दिलाई थी. इससे पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भी उन्होंने कमाल की बैटिंग की थी.