इंग्लैंड क्रिकेट टीम (England Cricket Team) को बड़ा झटका लगा है. टीम के धाकड़ बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो (Jonny Bairstow) साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाले तीसरे टेस्ट से बाहर हो गए हैं. इसके अलावा बेयरस्टो यहां आगामी टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) से भी बाहर हो चुके हैं. बेयरस्टो को गोल्फ खेलने के दौरान एड़ी में भयंकर चोट लगी जिसके बाद उन्हें जांच के लिए भेज दिया गया है. हालांकि ईसीबी ने ऑफिशियल तौर पर बता दिया है कि बेयरस्टो चोटिल हो गए हैं. बेयरस्टो की जगह अब बेन डकेट को इंग्लैंड की टीम में शामिल किया गया है.
हालांकि टी20 वर्ल्ड कप में जॉनी बेयरस्टो का रिप्लेसमेंट कौन होगा फिलहाल इसकी जानकारी नहीं है. इंग्लैंड की टीम ने आज ही 18 सदस्यीय टीम का ऐलान किया था जो ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 वर्ल्ड का हिस्सा बनेगी. ऐसे में टीम पहले ही जोफ्रा आर्चर के चोट के चलते जूझ रही है जबकि अब जॉनी बेयरस्टो को लगी चोट ने टीम को पूरी तरह बैकफुट पर ला दिया है. बेन स्टोक्स एक साल बाद टी20 वर्ल्ड कप टीम में वापसी कर रहे हैं. बता दें कि टीम की कमान जोस बटलर के हाथों में ही होगी. वहीं मार्क वुड और क्रिस वोक्स यहां चोट के चलते टीम में वापस आए हैं.
भारत के खिलाफ किया था धमाका
बेयरस्टो ने अब तक 89 टेस्ट में 37 के औसत से 5482 रन बनाए. वहीं वनडे में 95 मुकाबलों में 47 के औसत से 3634 रन जड़े हैं. अगर टी20 इंटरनेशनल की बात की जाए तो बेयरस्टो ने 66 मैचों में 1337 रन बनाए. इस दौरान उनका औसत 28 का रहा.
टी20 वर्ल्ड कप के लिए चुनी गई इंग्लैंड की टीम :- जोस बटलर (कप्तान), मोइन अली, हैरी ब्रूक, सैम कुर्रन, क्रिस जॉर्डन, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मलान, आदिल राशिद, फिल साल्ट, बेन स्टोक्स, रीस टॉपली, डेविड विली, क्रिस वोक्स और मार्क वुड.
रिजर्व खिलाड़ी :- लियाम डॉसन, रिचर्ड ग्लीसन, टाइमल मिल्स.
इस तरह वर्ल्ड कप से पहले इंग्लैंड ने अपने पाकिस्तान दौरे के लिए भी टीम का ऐलान कर दिया है. 20 सितंबर से इंग्लैंड की टीम पाकिस्तान की सरजमीं पर सात टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी. जबकि इसके बाद तीन टेस्ट मैचों की सीरीज भी खेली जाएगी.
पाकिस्तान दौरे के लिए चुनी गई टीम :- जोस बटलर (कप्तान), मोइन अली, हैरी ब्रुक, जॉर्डन कॉक्स, सैम कुर्रन, बेन डकेट, लियाम डॉसन, रिचर्ड ग्लीसन, टॉम हेल्म, विल जैक, डेविड मलान, आदिल राशिद, फिल साल्ट, ओली स्टोन, रीस टॉपली, डेविड विली, क्रिस वोक्स, ल्यूक वुड, मार्क वुड.