दक्षिण अफ्रीका का इंग्लैंड के खिलाफ कमाल, बिना छक्का लगाए टांगे 333 रन, बना रिकॉर्ड

दक्षिण अफ्रीका का इंग्लैंड के खिलाफ कमाल, बिना छक्का लगाए टांगे 333 रन, बना रिकॉर्ड

साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे में पांच विकेट खोकर 333 रन का स्कोर खड़ा किया. इस स्कोर के जरिए उसने एक रिकॉर्ड बना दिया. दक्षिण अफ्रीकी टीम ने बिना छक्का लगाए वनडे इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर खड़ा किया. प्रोटीयाज टीम की ओर एक शतक और दो फिफ्टी लगी लेकिन कोई भी बल्लेबाज छक्का नहीं लगा सका. उसकी तरफ से रेसी वान डर डसन ने सबसे ज्यादा 133, एडन मार्करम ने 77 और यानेमन मलान ने 57 रन की पारी खेली. दक्षिण अफ्रीकी टीम केवल 12 रन से बिना छक्का लगाए सर्वोच्च स्कोर का रिकॉर्ड तोड़ने से चूक गई.

यह रिकॉर्ड श्रीलंका के नाम है. उसने 2020 में वेस्ट इंडीज के खिलाफ 345 रन का स्कोर बिना सिक्स लगाए खड़ा कर दिया था. उस मैच में श्रीलंका की तरफ से दो बल्लेबाजों ने शतक लगाए थे. दक्षिण अफ्रीका का 333 रन का स्कोर संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर है. उसके अलावा इंग्लैंड ने भी ऐसा कारनामा कर रखा है. उसने 2011 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यह स्कोर बनाया था. इंग्लैंड ने जब यह स्कोर बनाया तब उसकी तरफ से एक शतक और एक अर्धशतक बना था.

दक्षिण अफ्रीका की बैटिंग का हाल

आखिरी ओवर्स में इंग्लैंड ने वापसी की और मेहमान टीम को 350 रन तक नहीं जाने दिया. 40 ओवर के बाद दक्षिण अफ्रीका का स्कोर दो विकेट पर 244 रन था. लेकिन आखिरी 10 ओवर में तीन विकेट गंवाने के बावजूद टीम 89 रन ही बना सकी. इंग्लैंड की तरफ से लियम लिविंगस्टन को सबसे ज्यादा दो विकेट मिले. आखिरी वनडे खेल रहे बेन स्टोक्स के पांच ओवर में 44 रन गए.