भारत दौरे पर आए हुए दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर डेविड मिलर ने किसी करीबी को खोया है. उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट कर यह जानकारी दी. डेविड मिलर ने फेसबुक और इंस्टाग्राम पर एक बच्ची के साथ वीडियो पोस्ट किया और दुख जाहिर किया. साथ ही इंस्टाग्राम पर स्टोरी पोस्ट कर बड़ा सा इमोशनल मैसेज पोस्ट किया. कई मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया कि मिलर की बेटी की मौत हुई है. हालांकि यह कंफर्म नहीं है. माना जा रहा है कि जिस लड़की की मौत हुई है वह मिलर की भतीजी हो सकती है. वह काफी समय से कैंसर से लड़ रही थी.
मिलर ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, 'मेरी स्कूट तुम्हें बहुत मिस करूंगा. सबसे बड़ा दिल जिसे मैं जानता हूं. तुम लड़ाई को एक अलग ही लेवल पर ले गई-हमेशा पॉजीटिव और चेहरे पर एक मुस्कान. तुम्हारा एक शरारती पक्ष भी था. तुमने हर इंसान और अपने सफर में हरेक चुनौती को अपनाया. तुमने मुझे जीवन के हर एक पल का लुत्फ लेने की सीख दी. तुम्हारे साथ जीवन जीकर मैं विनम्र महसूस कर रहा हूं. तुमसे बहुत प्यार है. शांति से रहना.'
जोरदार फॉर्म में हैं मिलर
मिलर अभी भारत के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए साउथ अफ्रीकी टीम में हैं. वे रांची में होने वाले दूसरे वनडे मुकाबले में खेलेंगे. उन्होंने लखनऊ में हुए पहले वनडे में अर्धशतक लगाया था और टीम की जीत में अहम योगदान दिया था. इससे पहले टी20 सीरीज के दौरान उन्होंने शतकीय पारी खेली थी. वे अभी जोरदार फॉर्म में हैं. भारत के खिलाफ सीरीज के बाद साउथ अफ्रीकी टीम ऑस्ट्रेलिया जाएगी जहां पर टी20 वर्ल्ड कप होना है.