भारत और साउथ अफ्रीका (India and South Africa) के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज खत्म हो चुकी है जिसे टीम ने 2-1 से अपने नाम कर लिया है. हालांकि साउथ अफ्रीका के यहां तीसरे टी20 में शानदार जीत मिली और टीम ने 49 रन से मैच पर कब्जा कर लिया. इस मैच में भारतीय गेंदबाजों की जमकर धुनाई हुई. इसका नतीजा ये रहा कि, साउथ अफ्रीका ने भारत के सामने 228 रन का लक्ष्य रख दिया. साउथ अफ्रीका की तरफ से राइली रुसो ने शतकीय पारी खेली और टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाया. इसके जवाब में पूरी टीम इंडिया सिर्फ 18.3 ओवरों में ही ऑलआउट हो गई.
भारत की खराब फील्डिंग
मैच के दौरान भारतीय फील्डर्स ने बेहद खराब फील्डिंग की. इस दौरान कई कैच और बाउंड्री में छूटे. लेकिन तीसरे मैच में खेलने उतरने मोहम्मद सिराज ने अफ्रीका की पारी के आखिरी ओवर में अनजाने में बड़ी गलती कर दी.
दरअसल आखिरी ओवर में बल्लेबाजी के लिए उतरे मिलर ने दीपक चाहर के खिलाफ लगातार गेंदों पर तीन छक्के जड़े. लेकिन इस बीच भारत के पास मिलर को आउट करने का मौका मिला था, लेकिन सिराज ने उनका कैच पकड़ने के साथ ही अनजाने में बाउंड्री लाइन पर पैर रख दिया. डीप स्क्वायर लेग पर खड़े सिराज के पास पारी के आखिरी ओवर की पांचवीं गेंद मिलर का आसान सा कैच हाथ में आया और सिराज ने बिना कोई गलती किए हुए कैच लपका, लेकिन बैलेंस बनाने के चक्कर में उनका पैर बाउंड्री लाइन से टच कर गया, जिसके बाद कप्तान रोहित शर्मा और दीपक चाहर काफी गुस्से में नजर आए.
सिराज का ये कैच छोड़ना टीम पर भारी पड़ा और फिर मिलर ने अगली गेंद पर बाउंड्री लगा दी. 20वें ओवर बल्लेबाजी करने उतरे मिलर ने तीन छक्कों के साथ 5 गेंदों में 19 रन ठोके. इससे दक्षिण अफ्रीका आखिरी मैच में 227 रन बनाने में कामयाब हुआ.