Ind vs SA, 2nd T20I : पहले सांप फिर खराब रोशनी बनी जी का जंजाल, दो बार रुका गुवाहाटी मैच

Ind vs SA, 2nd T20I : पहले सांप फिर खराब रोशनी बनी जी का जंजाल, दो बार रुका गुवाहाटी मैच

भारत और साउथ अफ्रीका (India vs South Africa, 2nd T20I) के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मैच गुवाहटी के मैदान पर खेला जा रहा है. जिसमें एक नहीं बल्कि दो बार लाइव मैच को रोकना पड़ा पर ग्राउंड स्टाफ ने कड़ी मेहनत करके मैच फिर से शुरू करवाया. पहली घटना में जहां मैदान के बीच में सांप निकला. तो उसके बाद जब दूसरी पारी में साउथ अफ्रीकी टीम बल्लेबाजी कर रही थी. उस समय मैदान के चारो ओर लगी फ्लड लाइट्स में से एक लाइट पूरी तरह से बंद हो गई. इस घटना का भी वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हुआ और मैच की तैयारी की कलई खुल गई.

मैदान में निकला सांप 
गौरतलब है कि टॉस हारने के बाद जब टीम इंडिया बल्लेबाजी कर रही थी. उस समय पारी के आठवें ओवर की शुरुआत से पहले मैदान में सांप नजर आया और कैमरे की नजर इस पर पड़ते ही सभी दंग रह गए. इसके बाद ग्राउंड स्टाफ जरूरी सामान के साथ पहुंचा और सांप को पकड़कर मैदान के बाहर ले गए. इस तरह रोहित और राहुल की तूफानी पारी को थोड़ी देर रोका गया और मैदान से सांप निकलने के बाद ही लाइव मैच को फिर से शुरू किया जा सका.

 

 

पारी के तीसरे ओवर में घटी घटना 
ऐसे में दो विकेट गिरने के बाद पारी के तीसरे ओवर के समय खराब रोशनी की वजह से मैच रुक गया. इस बार मैदान की एक फ्लड लाइट काम नहीं कर रही थी. इस वजह से मैच रुका था और थोड़े समय बाद लाइट ठीक होने के बाद मैच शुरू हुआ.

साउथ अफ्रीका को मिला 238 रनों का लक्ष्य 

 

भारत ने बनाए 237 रन 
वहीं रोहित शर्मा 37 गेंदों में 7 चौके और एक छक्के से 43 रन बनाकर चलते बने. जबकि इसके बाद केएल राहुल भी 28 गेंदों में 5 चौके और 4 छक्के लगाकर 58 रन बनाकर पवेलियन लौटे गए. हालांकि इन दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 96 रनों की दमदार साझेदारी हुई. इसके बाद सूर्यकुमार यादव ने साउथ अफ्रीकी गेंदबाजों की बखिया उधेड़ डाली और अंत में जाकर अपनी गलती से आउट होकर पवेलियन चले गए. हालांकि सूर्य ने तब तक 22 गेंदों में 5 चौके और 5 छक्कों के दमपर 61 रनों की पारी खेल डाली थी. जिसके चलते भारत ने साउथ अफ्रीका को 238 रनों का लक्ष्य दिया.