Ind vs SA : सूर्यकुमार की घातक बल्लेबाजी से खौफ में साउथ अफ्रीका, पार्नेल ने किया खुलासा

Ind vs SA : सूर्यकुमार की घातक बल्लेबाजी से खौफ में साउथ अफ्रीका, पार्नेल ने किया खुलासा

ऑस्ट्रेलिया में अगले माह 16 अक्टूबर से आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप (ICC T20 World Cup) खेला जाना है. जिसके मैदान में उतरने से पहले टीम इंडिया के पास अब साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज के अंतिम दो मैच बचे हुए हैं. ऐसे में जहां जसप्रीत बुमराह की चोट ने टीम मैनजेमेंट की चिंता बढ़ा दी है. वहीं दूसरी सूर्यकुमार यादव (Surykumar Yadav) की फॉर्म ने जरूर राहत प्रदान की है. एशिया कप के बाद ऑस्ट्रेलिया और अब साउथ अफ्रीका (India vs South Africa) के खिलाफ पहले टी20 में भी सूर्यकुमार यादव का बल्ला गरजा. जिसके चलते साउथ अफ्रीकी टीम सूर्यकुमार से खौफ में है और इस बात को उनकी ही टीम के तेज गेंदबाज वेन पार्नेल ने स्वीकार किया है.

सूर्यकुमार से बचना मुश्किल 
साउथ अफ्रीका के खिलाफ गुवाहाटी में रविवार को होने वाले दूसरे टी20 मैच से प्रेस कांफ्रेंस के दौरान वेन पार्नेल ने सूर्यकुय्मार यादव के बारे में बात करते हुए कहा, "निजी तौर पर पिछले दो महीनों में मैंने जो देखा उससे मुझे लगता है कि संभवत: अभी वह (सूर्यकुमार) टी20 में सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज है. वह मैदान के हर क्षेत्र में शॉट खेलता है जिससे गेंदबाजों के लिए बचाव करना मुश्किल हो जाता है. गेंदबाजों को मजबूत बनना होगा और अपनी प्रत्येक गेंद पर अच्छी तरह से ध्यान केंद्रित करना होगा. उसने अच्छे शॉट खेले लेकिन भाग्य अभी उसके साथ था. निश्चित तौर पर पिछले दो महीनों में वह ऐसा बल्लेबाज था जिसे खेलते हुए देखने का मैंने लुत्फ उठाया. निश्चित तौर पर वह अच्छी क्रिकेट खेल रहा है."


बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अंतिम टी20 मैच में 69 रनों की पारी खेलने के बाद सूर्यकुमार यादव ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ भी पहले टी20 मैच में 33 गेंदों पर 50 रनों की पारी खेली. जिसके चलते टी20 सीरीज में भारत ने 1-0 से बढ़त ले ली है. वहीं पहले टी20 में हार के बाद पार्नेल ने कहा कि इससे टी20 वर्ल्ड कप के लिए जारी तैयारियों पर कोई असर नहीं पड़ेगा. पार्नेल ने अंत में कहा, "पहले टी20 मैच का अच्छा विकेट नहीं था और उन्होंने वास्तव में बहुत अच्छी गेंदबाजी की. लेकिन हमारे बल्लेबाज विश्व स्तर के हैं और इसलिए घबराने की कोई बात नहीं है.’’