भारत और साउथ अफ्रीका (India vs South Africa, Playing XI, Toss Update) के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज का दूसरा मैच गुवाहाटी के मैदान में खेला जाना है. इसके लिए दोनों टीमों के कप्तान मैदान में आए और साउथ अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. इस तरह टॉस जीतने के साथ ही दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन भी सामने आ गई है. जिसमें रोहित शर्मा ने जहां कोई बदलाव नहीं किया. वहीं साउथ अफ्रीका की टीम में तबरेज शम्सी की जगह लुंगी एनगिडी को शामिल किया गया है.
सीरीज जीतना चाहेगी टीम इंडिया
गौरतलब है कि तीन मैचों की टी20 सीरीज के पहले मैच में टीम इंडिया ने जीत के साथ सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है. जिस्सके चलते रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप से पहले अब अंतिम टी20 सीरीज में भी दूसरे मैच में जीत दर्ज करना चाहेगी. वहीं साउथ अफ्रीका की बल्लेबाजी पहले टी20 में बुरी तरह फ्लॉप रही थी और उसकी पूरी टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर सिर्फ 106 रन ही बना सकी थी. इस तरह एशिया कप में हार के बाद टीम इंडिया विजयी अभियान जारी है और उसने पिछली सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से हराया था.
टीम इंडिया प्लेइंग इलेवन (Team India Playing XI) :- केएल राहुल, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, हर्षल पटेल, दीपक चाहर, अर्शदीप सिंह.
साउथ अफ्रीका (South Africa Playing XI) :- क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), टेम्बा बावुमा (कप्तान), रिले रोसौव, एडेन मार्करम, डेविड मिलर, ट्रिस्टन स्टब्स, वेन पार्नेल, केशव महाराज, कैगिसो रबाडा, एनरिक नॉर्टजे, लुंगी एनगिडी.