भारत और साउथ अफ्रीका (India and South Africa) के बीच तीन टी20 (T20) मैचों की सीरीज की शुरुआत हो चुकी है. पहला मैच तिरुवनंतपुरम में खेला जा रहा है. भारत ने यहां टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया और पहले ही ओवर में रोहित शर्मा का ये फैसला बिल्कुल सटीक बैठा. साउथ अफ्रीका के ओपनर टेम्बा बावुमा और क्विंटन डी कॉक जब क्रीज पर आए तो फैंस को लगा कि दोनों भारत के गेंदबाजों को तंग कर सकते हैं. लेकिन मैच की छठी गेंद पर ही दीपक चाहर ने अपनी स्विंग ने बावुमा का स्टम्प उखाड़ दिया.
ताश के पत्तों की तरह बिखरी टीम
कप्तान के जाते ही टीम के बल्लेबाज आए राम और गए राम हो गए. दूसरे ओवर की दूसरी गेंद पर डी कॉक 1 रन पर चलते बने. चाहर जहां स्विंग से धमाल मचा रहे थे वहीं दूसरे छोर से अर्शदीप ने भी अटैक करना शुरू कर दिया. और अपने पहले ओवर की दूसरी गेंद पर डी कॉक को 1 रन पर बोल्ड कर दिया.
टीम पर लगा कलंक
इसी के साथ साउथ अफ्रीका की टीम पर एक बड़ा कलंक लग गया है. अफ्रीकी टीम ने इस मैच में अपने सबसे कम स्कोर पर पांच विकेट गंवाए हैं. इससे पहले उसने 2007 में पोर्ट एलिजाबेथ में वेस्टइंडीज के खिलाफ 10 रन के अंदर ही अपने पांच विकेट गंवाए थे. वहीं भारत ने इससे पहले पावरप्ले में 5 विकेट एशिया कप 2022 में लिया था. उस दौरान टीम ने अफगानिस्तान की आधी टीम को 21 रन पर पवेलियन भेज दिया था. वहीं साल 2007 में टीम ने पावरप्ले में डरबन में हुए मुकाबले में साउथ अफ्रीका के पांच बल्लेबाजों को 31 रन पवेलियन भेजा था.

