रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया इन दिनों जहां मिशन मेलबर्न यानि आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप की तैयारी में व्यस्त है. वहीं शिखर धवन की कप्तानी वाली वनडे टीम इंडिया ने कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) की घातक गेंदबाजी से साउथ अफ्रीका के खिलाफ ODI सीरीज में फतह हासिल कर ली है. कुलदीप ने दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए तीसरे और अंतिम वनडे मैच में 18 रन देकर चार विकेट चटकाए और साउथ अफ्रीका (India vs South Africa) को हारकर घर भेजने पर मजबूर कर डाला. ऐसे में अपने 4.1 ओवर (यानि 25 गेंद) के घातक स्पेल के बारे में कुलदीप ने मैच के बाद कहा कि मुझे अब अनुभव हो चुका है. जिससे अब गेंदबाजी करने में थोड़ी आसानी होती है.
अगले साल वर्ल्ड कप पर नहीं ध्यान
गौरतलब है कि टी20 सीरीज के बाद टीम इंडिया ने वनडे सीरीज में 2-1 से जीत हासिल की. इसके बाद कुलदीप ने प्रेस कांफ्रेंस में अगले साल 2023 में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप को लेकर कहा, "वर्ल्ड कप में अभी समय है. मैं उसके बारे में नहीं सोच रहा हूं. मैं अब चीजों को लेकर काफी व्यावहारिक हो गया हूं. मैं जिस सीरीज में खेलता हूं उस पर पूरा ध्यान देता हूं. मैं अब अनुभवी हो गया हूं, इसलिए मुझे अब समझ है कि कैसी गेंदबाजी करनी है. मेरा लक्ष्य हर सीरीज में अच्छा प्रदर्शन करना है.’’
चोट के बाद की वापसी
कुलदीप की बात करें तो घुटने और फिर हाथ में चोट के कारण काफी समय तक खेल से दूर रहे. इस तरह दमदार वापसी के बारे में कुलदीप ने आगे कहा, ‘‘मैंने चोट से उबरने के बाद अपनी लय को हासिल करने पर काम किया है. मैं अपने हाथ से पहले वाली गति हासिल करने में सफल रहा. मैं स्पिन से समझौता नहीं कर रहा हूं इसलिए मेरी गेंद काफी टर्न ले रही है.’’
जो चाहता हूं वो करने में सक्षम
वहीं केकेआर के बाद IPL 2022 में दिल्ली कैपिटल्स से कुलदीप गेंदबाजी करते नजर आए थे. जिसके बारे में कुलदीप ने अंत में कहा, ‘‘आईपीएल 2022 से मेरा आत्मविश्वास बढ़ा है. इसके बाद मैं चोटिल हो गया था. मैंने वेस्टइंडीज, जिम्बाब्वे और भारत ए सीरीज में किफायती गेंदबाजी की. मैं अब गेंद को वहां टप्पा खिलाने में सक्षम हूं जहां मैं चाहता हूं.’’