Ind vs SA : साउथ अफ्रीका को भारत के खिलाफ क्यों मिली हार, कोच बाउचर ने कहा - 4 महीनों से बाहर...

Ind vs SA : साउथ अफ्रीका को भारत के खिलाफ क्यों मिली हार, कोच बाउचर ने कहा - 4 महीनों से बाहर...

इंग्लैंड के लंबे दौरे के बाद साउथ अफ्रीका (India vs South Africa) की टीम सीधे भारत दौरे पर आई. जहां पर उसकी प्रमुख टीम को पहले तीन टी20 मैचों की सीरीज. उसके बाद तीन वनडे मैचों की सीरीज में भी 1-2 से हार का सामना करना पड़ा. इस तरह लगातार दो सीरीज में हार के बाद साउथ अफ्रीका के कोच मार्क बाउचर ने बताया कि कैसे थकान के चलते उनके खिलाड़ी शायद सीरीज में आक्रामक रुख नहीं अपना सके. हालांकि बाउचर ने आगामी टी20 वर्ल्ड कप को लेकर कहा कि ऑस्ट्रेलियाई पिचें तेज गेंदबाजों के अनुकूल हैं और वहां नतीजे हासिल करने के लिए हमें बस आक्रामक होने की जरूरत है.

बाउचर ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा, "ऑस्ट्रेलिया के हालात हमारे तेज गेंदबाजों के अधिक अनुकूल होंगे. हमारे पास कुछ अच्छी गति और उछाल हासिल करने वाले गेंदबाज हैं इसलिए हमें वहां आक्रामकता बनाए रखने की जरूरत है."

बाउचर ने आगे तीन मैच की वनडे सीरीज 1-2 से गंवाने के बाद कहा, "मुझे लगता है कि पिछला वनडे मैच (भारत के खिलाफ) हमने जो खेला था उसमें पर्याप्त आक्रामकता नहीं थी."

टी20 वर्ल्ड कप 
बता दें कि तीन मैचों की टी20 सीरीज में जहां रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम ने साउथ अफ्रीका को हराया. उसके बाद शिखर धवन की कप्तानी वाली टीम इंडिया के सामने भी साउथ अफ्रीका मुकाबला नहीं कर सकी. इसका नतीजा यह रहा कि साउथ अफ्रीका की टीम दिल्ली में खेले गए तीसरे वनडे मैच में महज 99 रनों पर ढेर हो गई और उसे सीरीज में बुरी हार का सामना करना पड़ा. अब साउथ अफ्रीका की टीम जल्द ही ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए रवाना हो जाएगी. इसकी शुरुआत 16 अक्टूबर से होनी है.