IND vs SA: बारिश के बीच खुशखबरी, भारत की पहले बॉलिंग, ओवर हुए कम, जानिए कब शुरू होगा मैच

IND vs SA: बारिश के बीच खुशखबरी, भारत की पहले बॉलिंग, ओवर हुए कम, जानिए कब शुरू होगा मैच

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीसरे वनडे की शुरुआत हो चुकी है. दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच तीसरा वनडे खेला जा रहा है. सुबह से हो रही बारिश के बाद अब मौसम पूरी तरह खुल चुका है. ऐसे में नई अपडेट में साफ हो गया है कि दोनों टीमों के बीच कुल 100 ओवरों का मैच खेला जाएगा. भारत के कप्तान शिखर धवन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. शिखर धवन ने तीसरे वनडे को लेकर टीम में कोई बदलाव नहीं किया है और पूरी टीम दूसरे वनडे की तरह ही है.

पहले दो मैचों की बात करें तो पहले मुकाबले में भारतीय टीम को 9 रन से नजदीकी शिकस्त मिली थी. वहीं, रांची में भारतीय टीम ने श्रेयस अय्यर के शतक और ईशान किशन की तूफानी पारी की बदौलत पलटवार करते हुए 7 विकेट जीत दर्ज की. 

 

बता दें कि, टीम इंडिया ने इस मैदान पर 21 वनडे मुकाबले खेले हैं. यहां एक बार उसकी भिड़ंत दक्षिण अफ्रीका से नहीं हुई. भारतीय टीम ने इस मैदान पर 12 वनडे मुकाबलों में जीत हासिल की है. सात मुकाबलों में भारत को यहां हार मिली. एक मुकाबला कैंसिल हो गया जबकि एक मैच का नतीजा नहीं निकला. आखिरी दो वनडे में टीम इंडिया को यहां न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया ने शिकस्त दी है. 

 

दोनों टीमों की प्लेइंग 11:

 

भारत (प्लेइंग इलेवन): शिखर धवन (कप्तान), शुभमन गिल, इशान किशन, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, अवेश खान


दक्षिण अफ्रीका (प्लेइंग इलेवन): क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), यानेमन मलान, रीजा हेंड्रिक्स, एडेन मार्कराम, हेनरी क्लासेन, डेविड मिलर (कप्तान), मार्को यानसेन, एंडिले फेहलुकवेओ, ब्योर्न फोर्टुइन, लुंगी एनगिडी, एनरिक नॉर्खिया