भारत और साउथ अफ्रीका (India vs South Africa, 3rd T20I) के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज को टीम इंडिया ने 2-1 से अपने नाम कर लिया. हालांकि सीरीज के अंतिम मैच में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी वाली टीम इंडिया को 49 रनों से हार का सामना करना पड़ा. इस मैच के लिए जहां विराट कोहली और केएल राहुल जैसे खिलाड़ियों को आराम दिया गया था. वहीं नंबर चार पर बल्लेबाजी करने वाले सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की जगह दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) को भेजा गया और उन्होंने 46 रनों की शानदार पारी खेल डाली. ऐसे में मैच के बाद मुस्कुराते हुए सूर्यकुमार ने माना कि नंबर चार पर अब उन्हें खतरा महसूस हो रहा है.
खतरे में नंबर-4
साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप से पहले अंतिम टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में हार के बाद सूर्यकुमार ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में कहा, "2019 से पहले तो मैं आंकड़े देखता भी नहीं था और मुझे नहीं पता था कि मैंने इस साल में 50 छक्के लगाए हैं. मेरे मित्र मुझे व्हॉट्सऐप पर यह आंकड़े भेजते हैं. मुझे पता था कि पिच अच्छी थी और मुझे डीके (दिनेश कार्तिक) भाई के साथ साझेदारी निभानी थी जो मैं नहीं कर पाया था. इस सीरीज़ में दिनेश भाई को मौक़े नहीं मिले थे इसलिए वह मुझसे आगे आए. जिस तरह उन्होंने खेला, (हंसते हुए) नंबर चार पर मेरा स्थान ख़तरे में है."
भारत का बड़ा कारनामा
बता दें कि मैच में सूर्यकुमार यादव नंबर पांच पर बल्लेबाजी करने उतरें और साउथ अफ्रीका के 228 रनों के विशाल लक्ष्य के आगे इस बार उनका बल्ला नहीं चला. सूर्यकुमार 6 गेंदों में सिर्फ 8 रन बनाकर चलते बने. जिसके चलते कहीं न कहीं भारत को मैच 49 रनों से गंवाना पड़ा. इस तरह सीरीज पर टीम इंडिया ने पहले दो मैच जीतने के चलते 2-1 से सीरीज पर कब्ज़ा जमाया और साल 2015 के बाद पहली बार साउथ अफ्रीकी टीम को अपने घर में टी20 सीरीज में धूल चटाई. टीम इंडिया अब 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के दौरान अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने उतरेगी.