Ind vs SA, T20I : मिलर के 'किलर' शतक से भी हारा साउथ अफ्रीका, 16 रनों की जीत से भारत ने सीरीज पर जमाया कब्ज़ा

Ind vs SA, T20I : मिलर के 'किलर' शतक से भी हारा साउथ अफ्रीका, 16 रनों की जीत से भारत ने सीरीज पर जमाया कब्ज़ा

सुर्याकुमार के तूफान, केएल राहुल के बवाल और रोहित व कोहली की दमदार पारी से टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका  (India vs South Africa, 2nd T20I) को दूसरे T20I में 16 रनों से हराया. गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में कभी सांप निकला तो कभी रोशनी ने मैच रोका. मगर टीम इंडिया का विजयी अभियान साउथ अफ्रीका भी नहीं रोक सकी. सुर्याकुमार ने 22 गेंदों में 61 रन, केएल राहुल के 28 गेंदों में 57 रन, रोहित के 37 गेंदों में 43 रन और कोहली के 28 गेंदों में 49 रनों की पारी के बूते भारत ने तीन विकेट गंवाकर साउथ अफ्रीका के सामने 238 रनों का विशाल लक्ष्य रखा. जिसके चलते साउथ अफ्रीका की टीम डेविड मिलर (106 नाबाद) के किलर शतक के बावजूद टारगेट को हासिल नहीं कर सकी और उसे सीरीज में हार का सामना करना पड़ा. अब रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया दमदार जीत के साथ आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के लिए शान से ऑस्ट्रेलिया रवाना होगी. हालांकि अभी साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज का अंतिम मैच 4 अक्टूबर को खेला जाना है.

अर्शदीप ने एक ओवर में लिए दो विकेट 
गौरतलब है कि भारत के 238 रनों का पीछा करते हुए साउथ अफ्रीका की शुरुआत खराब रही और टीम इंडिया के धाकड़ तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने दूसरी पारी अपने पहले और पारी के दूसरे ओवर में दो विकेट चटकाए. अर्शदीप ने पहले कप्तान बावुमा और उसके बाद इसी ओवर में राइली रूसो दोनों बल्लेबाजों को शून्य पर चलता कर दिया. जिससे साउथ अफ्रीका के 1 रन पर दो विकेट गिर गए थे.

मिलर का किलर शतक 
इसके बाद अन्य सलामी बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक ने एक छोर संभाला और उनकी एडन मार्कराम के साथ 46 रनों की साझेदारी हुई. मगर मार्कराम भी ज्यादा देर नहीं टिक सके और वह 19 गेंद में 33 रन बनाकर चलते बने. इसके बाद डेविड मिलर बल्लेबाजी करने उतरें और बड़े स्कोर को देखते हुए उन्होंने चारों तरफ शॉट्स लगाए. इसका आलम यह रहा कि डी कॉक और मिलर के बीच 174 रनों की विशाल साझेदारी हुई मगर वह भी जीत नहीं दिला सके. अंतिम ओवर में साउथ अफ्रीका को जीत के लिए 6 गेंदों में 37 रन चाहिए थे लेकिन डी कॉक ने सिंगल लिया और वहीं से साउथ अफ्रीका मैच में पीछे हो गया. हालांकि इसके बाद मिलर ने जरूर अगली दो गेंदों पर लगातार दो छक्के जड़कर अपना शतक पूरा किया. मिलर ने जहां 47 गेंदों में 8 चौके और 7 छक्के से 106 रनों की नाबाद पारी खेली, वहीं डी कॉक ने भी 48 गेंद पर 3 चौके और 4 छक्के से 69 रनों की नाबाद पारी खेली. इन दोनों के चलते साउथ अफ्रीका लक्ष्य के करीब आ सका और 20 ओवर में तीन विकेट पर 221 रन बनाए. जबकि भारत की तरफ से दो विकेट अर्शदीप सिंह और एक विकेट अक्षर पटेल ने लिए.

 

राहुल ने ठोकी फिफ्टी 
हालांकि 96 रन के स्कोर पर रोहित 10वें ओवर में महाराज की गेंद को सीमा रेखा के पार पहुंचाने की कोशिश में डीप मिडविकेट पर स्टब्स के द्वारा लपके गए. उन्होंने 43 रनों में 37 गेंद की पारी के दौरान सात चौकों के साथ एक छक्का लगाया. राहुल ने अगले ओवर में एडेन मार्कराम के खिलाफ छक्का जड़कर 24 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया. वह हालांकि पारी के 12वें ओवर में महाराज का दूसरा शिकार बने. इस तरह राहुल 28 गेंदों में 5 चौके और 4 छक्कों से 57 रन बनाकर चलते बने.

 

कोहली और सूर्यकुमार के बीच हुई 102 रन की साझेदारी
रोहित और राहुल के आउट होने के बाद सूर्यकुमार यादव ने 22 गेंद में 61 रन की पारी के दौरान पांच छक्के और इतने ही चौके जड़े. उन्होंने 18 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया जो भारत की ओर से दूसरा सबसे तेज अर्धशतक है. उन्होंने इसके साथ ही विराट कोहली (नाबाद 49) के साथ तीसरे विकेट के लिए 43 गेंद में 102 रन की साझेदारी की. कोहली ने 28 गेंद की नाबाद पारी में सात चौके और एक छक्का लगाया. उन्होंने इस दौरान टी20 करियर (घरेलू और अंतरराष्ट्रीय) में 11000 रन पूरे किए. उनके नाम अब 11030 रन है.

 

कार्तिक ने अंतिम ओवर में लगाए दो छक्के
वहीं पारी के 19वें ओवर में सूर्यकुमार कोहली के साथ गफलत का शिकार होकर रन आउट हो गए. अंत में कार्तिक (17 नाबाद) ने रबाडा के खिलाफ आखिरी ओवर में लगातार दो छक्के जड़े. जिससे टीम इंडिया ने 20 ओवरों के अंत तक तीन विकेट पर 237 रन बनाए. साउथ अफ्रीका की तरफ से केशव महाराज ही सिर्फ दो विकेट ले सके जबकि बाकी कोई भी गेंदबाज विकेट नहीं चटका सका.