IND vs SA: टीम इंडिया में हुआ बड़ा बदलाव, जसप्रीत बुमराह की जगह आया ये धाकड़ गेंदबाज

IND vs SA: टीम इंडिया में हुआ बड़ा बदलाव, जसप्रीत बुमराह की जगह आया ये धाकड़ गेंदबाज

दक्षिण अफ्रीका के लिए तीन मैचों की टी20 सीरीज के आखिरी दो मुकाबलों के लिए भारतीय टीम में तब्दीली हुई है. तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह आधिकारिक रूप से टीम से बाहर हो गए हैं. उनकी जगह मोहम्मद सिराज को लाया गया है. सेलेक्टर्स ने बुमराह के रिप्लेसमेंट के रूप में सिराज को चुना है. बीसीसीआई ने बयान जारी कर यह जानकारी दी है. इसमें कहा गया है कि बुमराह की पीठ में चोट है और वह अभी बीसीसीआई की मेडिकल टीम की देखरेख में हैं. ऐसे में सिराज को बुलाया गया है. वे हाल ही में इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट खेल रहे थे. भारत और साउथ अफ्रीका को आखिरी दो टी20 मुकाबलों में 2 अक्टूबर को गुवाहाटी और 4 अक्टूबर को इंदौर में खेलना है.

भारतीय तेज गेंदबाजी के अगुआ जसप्रीत बुमराह पीठ दर्द की गंभीर समस्या (स्ट्रेस फ्रैक्चर) से परेशान हैं. इस वजह से वे साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले में भी नहीं खेल पाए थे. आशंका जताई जा रही है कि बुमराह को महीनों तक टीम से बाहर रहना पड़ सकता है. इसके चलते वे टी20 विश्व कप में नहीं खेल पाएंगे. अगर ऐसा होता है तो यह भारत की टी20 वर्ल्ड कप उम्मीदों के लिए यह बड़ा झटका है.

 

 

साउथ अफ्रीका सीरीज के लिए भारत के पास सिराज के अलावा अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल, दीपक चाहर और उमेश यादव जैसे पेसर मौजूद हैं.

 

भारतीय टीम इस प्रकार है-

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल, दीपक चाहर, उमेश यादव, श्रेयस अय्यर, शाहबाज अहमद और मोहम्मद सिराज.