भारत और साउथ अफ्रीका (India vs South Africa) के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज जारी है. जिसमें लखनऊ में खेल गए वर्षा बाधित मैच में साउथ अफ्रीका ने 40 ओवर के मैच में टीम इंडिया को 9 रनों से हराया. इसके साथ ही टेम्बा बवुमा की कप्तानी वाली साउथ अफ्रीकी टीम ने 1-0 से बढ़त बना ली है. ऐसे में जीत के बाद मैच के दौरान नाबाद 74 की पारी खेलने वाले हेनरिक क्लासेन ने बताया कि किस प्लान के तहत टीम इंडिया के खिलाफ उनकी टीम जीत दर्ज कर सकी.
साउथ अफ्रीका का प्लान
गौरतलब है कि मैच में एक समय साउथ अफ्रीका का स्कोर चार विकेट पर 110 रन था जिसके बाद डेविड मिलर (नाबाद 75) और क्लासेन (नाबाद 74) ने पांचवें विकेट के लिए 139 रन की अटूट साझेदारी करके अपनी टीम का स्कोर चार विकेट पर 249 रन तक पहुंचाया. जिसे टीम इंडिया हासिल नहीं कर सकी. इस तरह अपनी बल्लेबाजी को लेकर क्लासेन ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा, "गेंद काफी स्पिन कर रही थी. हम इस तरह की परिस्थितियों में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए पिछले दो साल से कड़ी मेहनत कर रहे हैं. हमारी रणनीति दोनों तरफ स्वीप शॉट खेलना था और यह रणनीति कारगर साबित हुई. हमने सही रणनीति अपनाई. गेंद स्पिन हो रही थी और इसलिए हमें स्ट्राइक रोटेट करने का तरीका ढूंढना पड़ा.’’
क्लासेन ने आगे कहा, ‘‘दोनों पारियों में ही शुरू में बल्लेबाजी करना आसान नहीं था. हमने बहुत अच्छी गेंदबाजी की. मुझे लगता है कि क्विंटन डिकॉक ने भी शानदार पारी खेली. उनके कारण हम तब अच्छी स्थिति में थे जब मैंने और मिलर ने जिम्मेदारी संभाली. इन परिस्थितियों में रन बनाना और इस तरह की पारी खेलना, मुझे लगता है यह मेरे कैरियर की सर्वश्रेष्ठ पारियों में से एक है. मैं बहुत खुश हूं कि मैंने टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन किया.’’
उन्होंने कहा,‘‘अगले साल के वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई करना वास्तव में मुश्किल बनने जा रहा है लेकिन हम निश्चित तौर पर अपनी तरफ से प्रयास करेंगे. हमारा लक्ष्य अभी टी20 वर्ल्डकप है जो जल्द ही शुरू होने वाला है. हम उन चीजों के लिए बहुत चिंतित नहीं है जिन पर हमारा अभी नियंत्रण नहीं है.’’