भारत और साउथ अफ्रीका (India vs South Africa, 1st ODI) के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज के बाद अब वनडे मैचों की सीरीज खेली जा रही है. जिसमें शिखर धवन (Shikhar Dhawan) की कप्तानी वाली टीम इंडिया (Team India) को पहले वनडे मैच में 9 रन से करीबी हार का सामना करना पड़ा. हालांकि भारत की तरफ से संजू सैमसन ने जरूर 86 रनों की तेज तर्रार पारी खेली मगर वह टीम को जीत नहीं दिला सके. ऐसे में हार के बाद कप्तान शिखर धवन ने गेंदबाजों और दोष लगाते हुए बड़ा बयान दे डाला.
हमने ज्यादा रन लुटा डाले
साउथ अफ्रीका की टीम ने लखनऊ में खेले जाने वाले वर्षा बाधित 40 ओवर के मैच में पहले खेलते हुए 4 विकेट पर 249 रन बनाए थे. उनकी तरफ से दो विकेट तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर ने लिए, जबकि मोहम्मद सिराज और दीपक चाहर विकेट लेने में कामयाब नहीं रहे. ऐसे में हार के बाद धवन ने कहा, "जिस तरह से लड़कों ने खेल दिखाया वह क़ाबिल-ए-तारीफ़ है. श्रेयस, सैमसन और शार्दुल ख़ासकर बेहतरीन थे. हालांकि मुझे लगता है कि हमने 250 रन बनने दिए, जो कि अधिक थे क्योंकि पिच में मूवमेंट हो रही थी. फ़िल्डिंग में भी हमने रन दिए और कैच छोड़े. हालांकि यह युवा खिलाड़ियों के लिए एक अच्छा अनुभव और सीख भी है."
अंत में हमने शानदार खेला
वहीं साउथ अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा ने टी20 सीरीज में हार के बाद पहले वनडे में जीत दर्ज करने के बाद कहा, "जब संजू अंतिम ओवर में बल्लेबाज़ी कर रहे थे तो चीज़ें कठिन लगने लगी थीं. पिच पर घास नहीं थी. ओपनरों के बाद डेविड मिलर और हेनरिक क्लासेन ने अच्छी बल्लेबाज़ी की और फिर गेंदबाज़ों ने भी अच्छा प्रदर्शन किया. पहले 15 ओवर में हम दबाव में थे लेकिन दिन के अंत तक हम दबाव से उबर गए थे."
ऐसा रहा मैच का हाल
मैच की बात करें तो भारतीय टीम संजू सैमसन (नाबाद 86 रन) और श्रेयस अय्यर (50 रन) के अर्धशतकों से जीत के करीब पहुंचने के बावजूद बारिश से प्रभावित पहले वनडे मैच में दक्षिण अफ्रीका से नौ रन से हार गई. डेविड मिलर (नाबाद 75) और हेनरिच क्लासेन (नाबाद 74) की शानदार अर्धशतकीय पारियों से दक्षिण अफ्रीका ने 40 ओवर में चार विकेट पर 249 रन का स्कोर खड़ा किया. भारतीय टीम ने अंतिम पांच ओवर में तीन विकेट गंवाकर 63 रन बनाए. अंतिम ओवर में सैमसन ने तीन चौके और एक छक्के से 20 रन बनाये, पर टीम को जीत नहीं दिला सके.