IND vs SA: गुवाहाटी में हो पाएगा दूसरा टी20 या बारिश बिगाड़ेगी खेल? जानिए मौसम का पूरा हाल

IND vs SA: गुवाहाटी में हो पाएगा दूसरा टी20 या बारिश बिगाड़ेगी खेल? जानिए मौसम का पूरा हाल

भारत और साउथ अफ्रीका (India and South Africa) के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज का दूसरा मैच गुवाहाटी में खेला जाएगा. टेम्बा बावुमा की टीम सीरीज में 0-1 से पीछे चल रही है. पहले टी20 में टीम इंडिया ने 8 विकेट से जीत दर्ज की थी. रोहित शर्मा का टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला करना अफ्रीकी टीम पर पूरी तरह भारी पड़ा था. दीपक चाहर और अर्शदीप सिंह ने अपनी गेंदबाजी से धमाल मचा दिया था जहां 9 के कुल स्कोर पर ही टीम ने 5 विकेट गंवा दिए थे. ऐसे में टीम इंडिया जहां सीरीज जीत पर फोकस करेगी, वहीं अफ्रीकी टीम वापसी करना चाहेगी. हालांकि कैसा रहेगा मौसम का हाल चलिए जानते हैं.

 

कैसा रहेगा मौसम?
गुवाहाटी के मौसम की बात करें तो मैच के दिन बारिश का अनुमान है. दिन में यहां का तापमान 35 डिग्री सेल्सियस जबकि रात में 25 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. दिन में बारिश की संभावना 41 प्रतिशत जबकि रात में 80 प्रतिशत बारिश की संभावना है. ऐसे में यदि मैच में बाधा आती है तो कोई आश्चर्य की बात नहीं होगी. बता दें कि, गुवाहाटी के बारसापारा स्टेडियम में होने वाला यह मुकाबला कोविड-19 महामारी के बाद यह पहला अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच है जिसकी सारी टिकटें बिक चुकी हैं.

 

 

 

गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम ने अक्टूबर 2017 में केवल एक टी20 इंटरनेशनल मैच की मेजबानी की है. वहीं दूसरा टी20 श्रीलंका के खिलाफ रद्द हो गया था. इस वेन्यू पर 2017-2021 तक 16 टी20 मैचों का औसत स्कोर मात्र 138.8 रन है.