IND vs SA : टीम इंडिया को झटका, अब भरोसेमंद खिलाड़ी चोट के चलते बाहर, विराट-राहुल को आराम समेत हुए 3 बदलाव

IND vs SA : टीम इंडिया को झटका, अब भरोसेमंद खिलाड़ी चोट के चलते बाहर, विराट-राहुल को आराम समेत हुए 3 बदलाव

भारत और साउथ अफ्रीका (India and South Africa) के बीच तीसरे टी20 मुकाबले की शुरुआत हो चुकी है जहां टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का फैसला किया है. टीम इंडिया पहले ही सीरीज में 2-0 की बढ़त ले चुकी है. ऐसे में रोहित एंड कंपनी की यही कोशिश होगी कि वो व्हाइटवॉश करे और तीसरा टी20 भी जीते.  विराट और केएल राहुल को यहां तीसरे टी20 से आराम दिया गया है. विराट कोहली की जगह टीम इंडिया में श्रेयस अय्यर को जगह मिली है. राहुल और विराट के न होने से मैच में ऋषभ पंत ओपनिंग करेंगे.

इसके अलावा पीठ में दिक्कत के चलते तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को भी तीसरे टी20 से बाहर रखा गया है. टीम में उमेश यादव और मोहम्मद सिराज की एंट्री हुई है. साउथ अफ्रीका की टीम में बदलाव की बात करें तो एनरिक नॉर्खिया बाहर हैं और ड्वेन प्रीटोरियस को टीम में रखा गया है.

व्हाइटवॉश की तैयारी

दोनों टीमों के प्लेइंग 11:


भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (c), ऋषभ पंत (w), सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, हर्षल पटेल, दीपक चाहर, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज

साउथ अफ्रीका
 

दक्षिण अफ्रीका (प्लेइंग इलेवन): टेम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), रिले रुसो, एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, ट्रिस्टन स्टब्स, वेन पार्नेल, ड्वेन प्रीटोरियस, केशव महाराज, कगिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी