SA के खिलाफ तीसरे टी20 से पहले होलकर स्टेडियम में नगर निगम का छापा, टैक्स और टिकट ब्लैकमेलिंग का विवाद

SA के खिलाफ तीसरे टी20 से पहले होलकर स्टेडियम में नगर निगम का छापा, टैक्स और टिकट ब्लैकमेलिंग का विवाद

भारत और साउथ अफ्रीका (India and South Africa) के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज का आखिरी मैच इंदौर (Indore) में खेला जाना है. लेकिन इन सबके बीच स्टेडियम को लेकर बड़ा विवाद सामने आया है. मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन और इंदौर नगर निगम के बीच ये विवाद हुआ है. रिपोर्ट के अनुसार इंदौर नगर निगम ने एमपीसीए पर छापा मारा है जो होलकर स्टेडियम है. ये सबकुछ बकाया टैक्स को लेकर किया गया है. लेकिन एमपीसीए के अध्यक्ष अभिलाष खांडेकर के बयान ने अब इस मामले को और बढ़ा दिया है.

एमपीसीए का बड़ा आरोप
एमपीसीए के अध्यक्ष ने अब आरोप लगाया है और कहा है कि, नगर निगम वाले टिकट और पास की मांग कर रहे हैं. ऐसे में हमने इन्हें ये उपलब्ध नहीं करवाया तो इन लोगों ने छापेमारी की. वहीं उन्होंने ये भी कहा कि, नगर निगम ने उनपर रोड सेफ्टी सीरीज का मनोरंजन शुल्क को लेकर भी दबवा बनाया है.

टैक्स को लेकर छापेमारी
बता दें कि, एमपीसीए के अध्यक्ष अभिलाष खांडेकर ने मुख्य सचिव को पत्र लिखकर इसकी शिकायत की है. उन्होंने लिखा कि एमपीसीए के दफ्तर में छापा मारा गया, जबकि 31 मार्च 2023 तक भुगतान करने का वक्त था. इंदौर की छवि बचाने के लिए हमें 32 लाख रुपये का भुगतान करना पड़ा. इंदौर नगर निगम ने एक अंतरराष्ट्रीय मैच से एक दिन पहले यह कार्रवाई की, जबकि संगठन ने इससे पहले कभी भी कोई गलती नहीं की थी.

 

मैच की बात करें तो टीम इंडिया पहले ही सीरीज पर 2-0 से कब्जा कर चुकी है. ऐसें में साउथ अफ्रीका की टीम यहां तीसरे मैच पर कब्जा करना चाहेगी. पहले टी20 में टीम ने 8 विकेट से साउथ अफ्रीका को हराया था वहीं दूसरे टी20 में टीम इंडिया 16 रन से जीती थी.