इशान किशन ने विस्फोटक बैटिंग से की सचिन, युवी, विराट और पंत की बराबरी, शतक से चूकने पर कही जोरदार बात

इशान किशन ने विस्फोटक बैटिंग से की सचिन, युवी, विराट और पंत की बराबरी, शतक से चूकने पर कही जोरदार बात

इशान किशन दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ रांची वनडे में शतक लगाने से चूक गए. उन्होंने 84 गेंदों में 93 रन की तूफानी पारी खेली. लेकिन शतक के करीब पहुंचने पर इशान किशान हवाई शॉट खेलते हुए आउट हुए. वे भले ही शतक से सात रन पहले आउट हो गए हो लेकिन उनके तूफानी अंदाज ने भारत की जीत तय की. किशन ने अपने घरेलू मैदान पर आतिशी बैटिंग करते हुए चार चौके और सात आसमानी छक्के लगाए. उन्होंने श्रेयस अय्यर के साथ तीसरे विकेट के लिए 161 रन की शतकीय साझेदारी की. इससे भारत को सात विकेट से जीत दर्ज करने में कोई दिक्कत नहीं हुई.

मैच के बाद किशन ने कहा कि शतक चूकने का मलाल है लेकिन घरेलू मैदान पर टीम की जीत में अहम योगदान देकर अच्छा लगा. उन्होंने मैच के बाद कहा, बदकिस्मती रही कि मैं शतक से चूक गया लेकिन खुशी है कि मेरी टीम जीती. नए बल्लेबाज के लिए यहां आकर रन बनाना आसान नहीं था. बात केवल दूसरी टीम को दबाव में लाना था. अगर वे गेंद फेंकने में गलती करते तो हम बड़े शॉट लगाने को तैयार थे. जब भी गेंद छोटी थी तब मैं पुल शॉट लगाने के लिए तैयार था लेकिन पहले से ऐसा सोचा नहीं था.

7 छक्कों से बनाए रिकॉर्ड

दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज एनरिक नॉर्किया उनके विशेष निशाने पर रहे. इस गेंदबाज को उन्होंने तीन छक्के लगाए. इनमें से दो लगातार थे. नॉर्किया के खिलाफ किशन का कमाल का रिकॉर्ड रहा है जो रांची में भी जारी रहा.