स्टार भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने अब तक भारत के लिए कुल 62 टी20 मैच खेले हैं, लेकिन वह अभी भी भारतीय टीम में अपनी जगह पक्की करने के लिए संघर्ष कर रहे हैं. उन्होंने पिछले महीने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ केवल एक मैच खेला था, और वह भी इसलिए क्योंकि बारिश के कारण इसे रोक दिया गया था. अंत में भारत ने एक अतिरिक्त बल्लेबाज खेलने का विकल्प चुना था. इसके बाद साउथ अफ्रीका सीरीज में, पंत को हरी झंडी मिली क्योंकि हार्दिक पांड्या टीम में नहीं थे. लेकिन उन्हें पहले दो मैचों में बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिला तो वहीं तीसरे में उन्हें अचानक ओपनिंग के लिए कह दिया गया.
पंत को अपना रोल समझना होगा
भले ही पंत अपने शुरुआती दिनों में दिल्ली और भारत की अंडर-19 टीमों के लिए सलामी बल्लेबाज के रूप में खेले हों, लेकिन उन्होंने भारत के लिए कुल चार मैचों में ही ओपनिंग की है. तीसरे टी20 के दौरान इंदौर में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 14 गेंदों में 27 रन पर आउट होने के बाद, पूर्व भारतीय ऑलराउंडर अजय जडेजा ने अब पंत के फेल होने का कारण बताया है. 51 साल के जडेजा ने कहा कि टी20 सेट-अप में उनकी भूमिका पर स्पष्टता की कमी कीपर-बल्लेबाज के प्रदर्शन पर असर डाल रही है. उन्हें ये पता नहीं चल पा रहा है कि उन्हें कौन सा रोल निभाना है. भारत के पूर्व क्रिकेटर ने पंत की तुलना दिनेश कार्तिक से की और बताया कि कार्तिक को अच्छे से पता है कि, उनका रोल क्या है.
कार्तिक से सीखने की जरूरत
जडेजा ने आगे कहा कि, भारतीय टीम में हर खिलाड़ी को अपना रोल पता है लेकिन पंत यहां फिट नहीं बैठ रहे. इसलिए वो हमेशा खोए हुए रहते हैं. वहीं कार्तिक को लेकर भी जडेजा ने कहा कि, कार्तिक भले ही अच्छा कर रहे हैं लेकिन तीसरे टी20 में जिस तरह से उन्होंने विकेट दिया वो सही नहीं था. उन्होंने कहा कि, ये सब गलतियां होती रहती हैं लेकिन पंत को यहां कार्तिक से सीखने की जरूरत है.