जसप्रीत बुमराह की चोट पर राहुल द्रविड़ ने दी बड़ी अपडेट, कहा - टी20 वर्ल्ड कप से...

जसप्रीत बुमराह की चोट पर राहुल द्रविड़ ने दी बड़ी अपडेट, कहा - टी20 वर्ल्ड कप से...

ऑस्ट्रेलिया में अगले माह 16 अक्टूबर से शुरू होने वाले टी20 वर्ल्ड कप (ICC T20 World Cup) से पहले टीम इंडिया को करारा झटका लगा है. उसके प्रमुख तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah, Injury Update) स्ट्रेस फ्रैक्चर के चलते इन दिनों साउथ अफ्रीका (India vs South Africa) के खिलाफ सीरीज से बाहर चल रहे हैं. जबकि उनके टी20 वर्ल्ड कप से भी बाहर होने पर खतरा मंडरा रहा है. इसी बीच टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ गुवाहाटी में खेले जाने वाले टी20 सीरीज के दूसरे मैच से पहले बुमराह पर बड़ी अपडेट दे डाली है.

बुमराह पर उम्मीद कायम 
जसप्रीत बुमराह की चोट पर जानकारी देते हुए राहुल द्रविड़ ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा, "जब तक मुझे आधिकारिक पुष्टि नहीं मिलती कि वह (टी 20 विश्व कप से) बाहर हो गए हैं, हम उम्मीद हमेशा कायम रहेगी. अभी तक के लिए बुमराह आधिकारिक तौर पर साउथ अफ्रीका के खिलाफ इस सीरीज से बाहर हो गए हैं, जैसा कि आप जानते हैं. वह एनसीए में गए हैं और हम अगले चरणों पर आधिकारिक पुष्टि का इंतजार कर रहे हैं. इसलिए, जैसा कि अब तक वह आधिकारिक तौर पर केवल इस सीरीज से बाहर हैं, लेकिन हम देखेंगे कि अगले कुछ दिनों में क्या होता है और एक बार हमें कुछ आधिकारिक पुष्टि मिल जाती है, तो हम इसे शेयर करने में सक्षम होंगे.''

गांगुली ने भी दी थी जानकारी 
गौरतलब है कि स्पोर्ट्स तक को जानकारी देते हुए पहले भी बीसीसीआई के एक सूत्र ने कहा था कि बोर्ड उन्हें हर हाल में टी20 वर्ल्ड कप के लिए ऑस्ट्रेलिया ले जाना चाहता है. अगर बुमराह एक प्रतिशत भी फिट होते हैं तो वह ऑस्ट्रेलिया के लिए उड़ान भरेंगे. जबकि बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने बुमराह पर एक दिन पहले ही इस बात पर जोर देते हुए कहा था कि बुमराह अभी वर्ल्ड कप से बाहर नहीं हुए हैं, देखते हैं आगे क्या होगा. बुमराह ऑस्ट्रेलिया जाएंगे या नहीं इस पर फैसला दो या तीन में लिया जा सकता है. उनको वर्ल्ड कप से बाहर मत रखो.