'बड़ा झटका लगा', शार्दुल ठाकुर ने टी20 वर्ल्ड कप में मौका नहीं मिलने पर तोड़ी चुप्पी, जाहिर किया दर्द

'बड़ा झटका लगा', शार्दुल ठाकुर ने टी20 वर्ल्ड कप में मौका नहीं मिलने पर तोड़ी चुप्पी, जाहिर किया दर्द

शार्दुल ठाकुर ने टी20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए भारतीय टीम में जगह नहीं मिलने को बड़ी निराशा बताया है. लेकिन उनका कहना है कि उनमें अभी काफी क्रिकेट बाकी हैं और उनका ध्यान भारत के आगामी मैचों में अच्छा प्रदर्शन करने पर है. शार्दुल साल 2021 में हुए टी20 वर्ल्ड कप के दौरान भारतीय टीम का हिस्सा थे. लेकिन अब वे भारत के टी20 प्लान का हिस्सा नहीं हैं. शार्दुल की टी20 में इकॉनमी 9.15 की रही और इसने उन्हें टीम से बाहर करने में बड़ा रोल निभाया.

शार्दुल ठाकुर अभी दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का हिस्सा हैं. उन्होंने रांची वनडे से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में टी20 वर्ल्ड कप से जुड़े सवालों पर कहा, 'बिल्कुल यह एक बड़ा झटका है. वर्ल्ड कप खेलना हरेक खिलाड़ी का सपना होता है, न केवल खेलना बल्कि सब जीतना चाहते हैं. ठीक है कि मैं इस बार नहीं चुना गया. लेकिन अभी काफी क्रिकेट बाकी है और साथ ही अगले साल वनडे वर्ल्ड कप है. मेरा ध्यान जो भी मैच मैं खेलता हूं उनमें अच्छा करने पर है और जीत में योगदान देने पर है.' 

चोटों पर क्या बोले चाहर

जब उनसे पूछा गया कि क्या इस वजह से टीम इंडिया में उनकी संभावनाएं बढ़ी हैं तो शार्दुल ने कहा, ''यदि चोट लगती है तब कोई किसी भी समय आ सकता है. अभी आपकी जिम्मेदारी जब और जहां भी खेलने को कहा जाए उसके लिए तैयार रहना है. यदि मुझे बुलाया जाता है तो मैं मानसिक रूप से तैयार हूं. मेरे दिमाग में यही है.'