श्रेयस अय्यर का वनडे में जवाब नहीं, पिछले 6 में से 5 मैच में 50 प्लस स्कोर, बस डिविलियर्स से पीछे

श्रेयस अय्यर का वनडे में जवाब नहीं, पिछले 6 में से 5 मैच में 50 प्लस स्कोर, बस डिविलियर्स से पीछे

श्रेयस अय्यर साल 2022 में वनडे क्रिकेट में धूम मचा हुए हैं. उन्होंने 9 अक्टूबर को रांची वनडे में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 113 रन की नाबाद शतकीय पारी खेली. यह श्रेयस अय्यर के करियर का दूसरा वनडे शतक है. उन्होंने 111 गेंदों का सामना किया और 15 चौके लगाए. उनकी इस पारी की बदौलत भारत ने सात विकेट से जीत दर्ज की और सीरीज में 1-1 से बराबरी ले ली. इस साल श्रेयस अय्यर जोरदार फॉर्म हैं और लगातार रन बना रहे हैं. वे वनडे फॉर्मेट में भारतीय टीम का अभिन्न अंग बन गए हैं.

रांची वनडे में शतक के जरिए अय्यर तीसरे भारतीय बल्लेबाज बने जिन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे में नंबर चार या इससे नीचे बैटिंग करते हुए शतक लगाया है. उनसे पहले युवराज सिंह ने 2005 में 103 और यूसुफ पठान ने 2011 में 105 रन की पारियां खेली थीं. युवी और पठान ने नंबर चार से नीचे खेलते हुए शतक लगाए थे. अय्यर ने नंबर चार पर यह कमाल किया.  पिछले छह वनडे मुकाबलों में श्रेयस अय्यर केवल एक बार 50 से कम के स्कोर पर आउट हुए हैं. रांची वनडे में शतक से पहले उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 50, वेस्ट इंडीज के खिलाफ 44, 63, 54 और 80 रन की पारियां खेलीं. 

ऐसा रहा है करियर

शतक लगाकर क्या बोले श्रेयस

रांची में शतक लगाने के बाद श्रेयस काफी खुश दिखे. उन्होंने मैच के बाद कहा, 'ईमानदारी से कहूं तो मैं खुश हूं. जब मैं बैटिंग के लिए गया तब ईशान से बात की और वह गेंदबाजों पर हमला बोलने के माइंडसेट में था. इसलिए हमने मेरिट के आधार पर खेलने के फैसला किया.' श्रेयस ने कहाकि वह गेंदबाज के हिसाब से खेलने का तरीका नहीं बदलते हैं. वे इंस्टिक्ट के आधार पर बदलाव करते हैं. नेट्स में जाकर कोशिश करने के बजाए सीधे मैच में ही बदलाव का लागू करते हैं.