भारत और साउथ अफ्रीका (India vs South Africa, 2nd T20I) के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मैच गुवाहाटी के मैदान में खेला जा रहा है. जिसमें एक हैरतअंगेज घटना देखने को मिली. क्योंकि टीम इंडिया जब बल्लेबाजी कर रही थी. उसी दौरान बीच मैदान में एक सांप नजर आया और इसे देखते ही अफरा-तफरी का माहौल सा मच गया. जबकि लाइव मैच को बीच में अंपायर ने रोका और इस घटना का वीडियो देखते ही देखते सोशल मीडिया में जमकर वायरल होने लगा.
8वें ओवर में घटी घटना
दरअसल, मैच के आठवें ओवर की शुरुआत से पहले मैदान में सांप नजर आया और कैमरे की नजर इस पर पड़ते ही सभी दंग रह गए. इसके बाद ग्राउंड स्टाफ जरूरी सामान के साथ पहुंचा और सांप को पकड़कर मैदान के बाहर ले गए. इस तरह रोहित और राहुल की तूफानी पारी को थोड़ी देर रोका गया और मैदान से सांप निकलने के बाद ही लाइव मैच को फिर से शुरू किया जा सका.
राहुल ने जड़ी फिफ्टी
वहीं मैच की बात करें तो मैदान में सांप की घटना होने के बाद टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा 37 गेंदों में 7 चौके और एक छक्के से 43 रन बनाकर चलते बने. जबकि इसके बाद केएल राहुल भी 28 गेंदों में 5 चौके और 4 छक्के लगाकर 58 रन बनाकर पवेलियन लौटे गए. खबर लिखे जाने तक टीम इंडिया ने 13.2 ओवर में दो विकेट पर 126 रन बना लिए थे. सीरीज में टीम इंडिया अभी 1-0 से आगे चल रही है. जिसके चलते रोहित की कप्तानी वाली टीम इंडिया बदाया स्कोर खड़ा करके साउथ अफ्रीका के सामने जीत दर्ज करके सीरीज पर कब्जा करना चाहेगी.