साउथ अफ्रीका (India vs South Africa) के खिलाफ तीन टी20 मैचों की सीरीज के अंतिम मैच में टीम इंडिया को 49 रनों से हार का सामना करना पड़ा. हालंकि इसके बावजूद पहले दोनों मैच में जीत दर्ज करने के कारण टी20 वर्ल्ड कप (ICC T20I World Cup) से पहले टीम इंडिया (Team India) ने अपने घर में पहले ऑस्ट्रेलिया और उसके बाद साउथ अफ्रीका के खिलाफ भी 2-1 से सीरीज पर कब्जा जमाया. हालांकि टीम की सफलता के बाद भी हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) अब आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के लिए चिंतित हैं. उनका मानना है कि आगामी टी20 वर्ल्ड कप से पर्थ में लगने वाले कैंप के दौरान टीम का प्राथमिक उद्देश्य ऑस्ट्रेलिया में ‘अलग तरह’ की गति और उछाल से अभ्यस्त होने की होगी.
पर्थ में लगेगा कैंप
गौरतलब है कि टीम इंडिया गुरुवार सुबह पर्थ के लिए रवाना होगी और आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के प्रैक्टिस मैच खेलने के लिए ब्रिसबेन जाने से पहले भारत पर्थ में ही आपस में कुछ अभ्यास मैच खेलेगा. इस तरह द्रविड़ ने अगली चुनौती के बारे में कहा, ‘‘हमें पर्थ में कुछ समय बिताने का मौका मिलेगा और फिर वहां कुछ मैच होंगे. ऑस्ट्रेलियाई पिच पर गेंद की गति और उछाल के मामले में काफी अनोखा है और हमारे कई खिलाड़ियों ने ऑस्ट्रेलिया में ज्यादा टी20 क्रिकेट नहीं खेला है. ऑस्ट्रेलिया के लिए पहले रवाना होने का मकसद टीम को अभ्यास के लिए समय देना है. ऑस्ट्रेलिया की गति और उछाल का अभ्यस्त होने में कुछ समय लगता है और उम्मीद है कि अभ्यास के बाद हम समझ पाएंगे की उन परिस्थितियों में हमें कैसे खेलना है. इससे रणनीति बनाने में आसानी होगी.’’
23 अक्टूबर को टीम इंडिया अपना पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ खेलते हुए टी20 वर्ल्ड कप का आगाज करेगी. द्रविड़ ने आगे कहा, "यह महत्वपूर्ण है (जल्दी जाना) क्योंकि हमारे पास एक युवा टीम है जिसने ऑस्ट्रेलिया में बहुत अधिक क्रिकेट नहीं खेला है. इसलिए उम्मीद है कि इससे हमें मदद मिलेगी.’’