बड़ी खबर : साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे टीम इंडिया का ऐलान, शतकों की झड़ी लगाने वाले RCB के खिलाड़ी की धमाकेदार एंट्री

 बड़ी खबर : साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे टीम इंडिया का ऐलान, शतकों की झड़ी लगाने वाले RCB के खिलाड़ी की धमाकेदार एंट्री

भारत और साउथ अफ्रीका (India vs South Africa, ODI Squad Announced) के बीच जहां तीन टी20 मैचों की सीरीज जारी है. वहीं इसके बाद तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी. इसके लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने वनडे टीम का ऐलान कर डाला है. जिसमें शिखर धवन को कप्तान जबकि श्रेयस अय्यर को उपकप्तान बनाया गया है . वहीं विराट कोहली की आरसीबी से धमाल मचाने वाले रजत पाटीदार और मुकेश कुमार को पहली बार वनडे टीम इंडिया में शामिल किया गया है.

शतकवीर रजत 
मध्य प्रदेश से आने वाले रजत पाटीदार के लिए यह सीजन शानदार रहा है. उन्होंने आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए शतक जड़ा और शानदार प्रदर्शन किया. इसके बाद रणजी ट्रॉफी फाइनल में मध्य प्रदेश के लिए शतक उड़ाया और टीम को पहली बार रणजी ट्रॉफी का चैंपियन बनाया. उन्होंने न्यूजीलैंड ए के खिलाफ अनौपचारिक तीन टेस्ट मैच की सीरीज में भी दो शतक मारे और इसी टीम के खिलाफ पहले लिस्ट ए मैच में नाबाद 45 रन बनाए. इस तरह से उन्होंने टीम इंडिया में चुने जाने का दमदार दावा पेश किया था. जिसका उन्हें इनाम मिला है.

धाकड़ गेंदबाज मुकेश
वहीं बंगाल से खेलने वाले तेज गेंदबाज मुस्केश कुमार इन दिनों ईरानी ट्रॉफी में रेस्ट ऑफ़ इंडिया की तरफ से खेल रहे हैं. जिसमें उन्होंने पहली पारी में चेतेश्वर पुजारा की सौराष्ट के खिलाफ चार विकेट चटकाए थे. जबकि इससे पहले भी उनका सीजन शानदार रहा है. मुकेश ने न्यूजीलैंड ए के खिलाफ भी तीन मैचों में 9 विकेट चटकाए थे. जबकि रणजी ट्रॉफी में बात करें तो वह अभी तक 30 मैच खेल चुके हैं. जिसमें उनके नाम 109 विकेट शामिल है. 

 

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का पहला मुकाबला 6 अक्टूबर को तिरुवनंतपुरम में खेला जाएगा. फिर 9 अक्टूबर को रांची और 11 अक्टूबर को दिल्ली में आखिरी मैच खेला जाएगा.

 

वनडे टीम इंडिया :- शिखर धवन (कप्तान), श्रेयस अय्यर (उपकप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, रजत पाटीदार, राहुल त्रिपाठी, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शाहबाज अहमद, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई, मुकेश कुमार, अवेश खान, मो. सिराज, दीपक चाहर.