खेलों की दुनिया में हर एक दिग्गज खिलाड़ी का फैन बेस भी काफी विशाल होता है. वह खिलाड़ी दुनिया के किसी भी कोने में जाता है तो उसके चाहने वालों की कमी नहीं होती है. इसी कड़ी में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli Fan) का एक जबरा फैन सामने आया है. जिसने असम के शोंतिपुर से गुवाहटी स्टेडियम तक ना सिर्फ सफ़र किया बल्कि उनके साथ एक सेल्फी क्लिक करवाने के लिए 23 हजार रुपये तक खर्च कर डाले हैं. दरअसल, असम में शोंतिपुर के रहने वाले राहुल राय पिछले 11 साल से अपने पसंदीदा क्रिकेटर विराट से मिलने का सपना देख रहे थे और जब उनके ही राज्य के शहर गुवाहटी में टीम इंडिया का मैच हुआ तो वह विराट कोहली से मिलने के लिए खुद को नहीं रोक सके. इसके लिए उनसे जो बनता बना उन्होंने वह सब कुछ कर डाला.
एक सेल्फी के लिए खर्च किए 23 हजार
गौरतलब है कि कोहली का जबरा फैन सबसे पहले बोरझार में लोकोपिर्या गोपीनाथ बोरदोलोई एरिपोर्ट उतरा। इसके बाद राहुल ने कोहली से पहले ऐसे ही मिलने का प्रयास किया मगर बात नहीं बनने पर उन्होंने उसी होटल में रूम बुक किया. जिस होटल में टीम इंडिया ठहरी हुई है. जिसके लिए राहुल ने करीब 23000 रुपये खर्च कर डाले. जहां पर उन्होंने कोहली के साथ स्लेफी क्लिक करवाई और उनकी ये तस्वीर सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रही है.
200 पार भारत का स्कोर
वहीं मैच की बात करें तो टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा 37 गेंदों में 7 चौके और एक छक्के से 43 रन बनाकर चलते बने. जबकि इसके बाद केएल राहुल भी 28 गेंदों में 5 चौके और 4 छक्के लगाकर 58 रन बनाकर पवेलियन लौटे गए. हालांकि इन दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 96 रनों की दमदार साझेदारी हुई. इसके बाद सूर्यकुमार यादव ने साउथ अफ्रीकी गेंदबाजों की बखिया उधेड़ डाली और अंत में जाकर अपनी गलती से आउट होकर पवेलियन चले गए. हालांकि सूर्य ने तब तक 22 गेंदों में 5 चौके और 5 छक्कों के दमपर 61 रनों की पारी खेल डाली थी. जिसके चलते टीम इंडिया ने खबर लिखे जाने तक 18.1 ओवर में तीन विकेट पर 209 रन बना लिए थे.