भारत और साउथ अफ्रीका (India vs South Africa) के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाना है. जिसके लिए दोनों टीमों के खिलाड़ी मैदान में जमकर अभ्यास कर रहे हैं. इसी बीच भारतीय खेमे में पहली बार चुने गए 150 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार वाले उमरान मलिक की तेज रफ्तार गेंद की एक फोटो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रही है. जिसमें उनकी रफ्तार 163.7 Kmph की नजर आ रही है. ऐसे में हालांकि इस बात की पुष्टि नहीं हुई है कि ये तस्वीर सच में बीसीसीआई या किसी अन्य सूत्र से आधिकारिक तौर पर जारी की गई है या नहीं. मगर ऐसा हुआ है तो फिर ये कहा जा सकता है कि उमरान ने कहीं न कहीं क्रिकेट जगत की सबसे तेज गेंद फेंक डाली है. मगर नेट्स की गति को आधिकारिक क्रिकेट रिकॉर्ड में दर्ज नहीं किया जाता है. इस कारण उमरान की रफ्तार वाली गेंद से इतिहास तो नहीं बना लेकिन सनसनी जरूर फैल गई है.
उमरान ने कहा - सपना हुआ आकर
गौरतलब है कि आईपीएल 2022 के हाल ही में संपन्न हुए सीजन में उमरान ने सनराइजर्स हैदराबाद की टीम से 14 मैच खेले और 22 विकेट अपने नाम किए. जिसके चलते आईपीएल के ठीक बाद साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली पांच मैचों की टी20 सीरीज में उन्हें पहली बार टीम इंडिया में शामिल किया गया है. ऐसे में उमरान के पास रफ्तार तो है लेकिन आईपीएल में उन्हें थोडा दिशा भटकने यानि लाइन एंड लेंथ खोने के कारण थोड़ी मार भी पड़ी थी. ऐसे में भारतीय टीम में चयन होने के बाद उमरान ने बीसीसीआई के द्वारा जारी किए वीडियो में कहा, "मेरा शुरू से सपना था भारत के लिए खेलना और अब वह पूरा हो गया है. हमेशा से सिर्फ भारत के ही मैच देखता आया हूं और अब उसी टीम से खेलना मेरे लिए बहुत बड़ी बात है. सिर्फ स्पीड ही नहीं बल्कि लाइन एंड लेंथ के साथ गति पर ध्यान देना है."