Exclusive: 'मुझे किसी को कुछ साबित करने की जरूरत नहीं', वेंकटेश अय्यर बोले, इस टीम में वर्ल्ड कप जीतने का दम, विराट ने...

Exclusive: 'मुझे किसी को कुछ साबित करने की जरूरत नहीं', वेंकटेश अय्यर बोले, इस टीम में वर्ल्ड कप जीतने का दम, विराट ने...

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बल्लेबाज वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) के लिए ये आईपीएल सीजन कुछ ज्यादा खास नहीं रहा. लेकिन पिछले सीजन के प्रदर्शन ने अय्यर का करियर संवार दिया. आगामी टी20 सीरीज (T20 Series) में भारत को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज खेलनी है. वेंकटेश अय्यर को उम्मीद है कि उनका प्रदर्शन आने वाले मैचों में बेहतरीन रहेगा. अय्यर लगातार मेहनत कर रहे हैं और प्रोसेस पर ध्यान देते हैं. ऐसे में वेंकटेश अय्यर से स्पोर्ट्स तक ने एक्सक्लूसिव बातचीत की जिसमें उन्होंने कई अहम सवालों के जवाब दिए. 

सवाल- जवाब


इस सीजन में ऐसा क्या हुआ कि आप प्रदर्शन नहीं कर पाए?

सीजन अच्छा होता है या खराब होता, ये इस बात पर निर्भर करता है कि आपकी टीम ने क्या किया है. पिछले साल हम रनरअप थे. ऐसे में हम कह सकते हैं कि हमारा सीजन अच्छा गया है. मैं एक खिलाड़ी के तौर पर सीजन को नहीं देखता हूं क्योंकि क्रिकेट एक टीम गेम है. इस सीजन हम प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाए. हां हम जरूर निराश हैं. मैं ये नहीं कहूंगा कि कोई कमी रह गई या मुझे कोई दुख है. मैं अपना 100 प्रतिशत दिया. मैंने अपना प्रोसेस नहीं छोड़ा. रिजल्ट मेरे हाथ में नहीं रहेगा, मेरे हाथ में सिर्फ प्रोसेस रहेगा. इसलिए मैं सिर्फ इसी पर ध्यान दे रहा हूं. 


गुजरात ने क्या अलग किया?

आईपीएल एक ऐसा टूर्नामेंट है जहां हर टीम मजबूत होती है. इसमें भारत के लेजेंड खिलाड़ी, डोमेस्टिक और इंटरनेशनल खिलाड़ियों का संयोजन देखने को मिलता है. इसी दौरान आपको बेहतरीन कोचिंग स्टाफ भी मिलता है. ऐसे में मैं नहीं मानता कि कोई टीम कमजोर है या मजबूत, यहां सभी को बराबर के मौके मिलते हैं. गुजरात की बात करें तो हर खिलाड़ी ने कमाल का क्रिकेट खेला है. हार्दिक पांड्या की कप्तानी स्किल का भी जवाब नहीं था. उन्होंने शानदार खेल दिखाया. एक खिलाड़ी जो गेंदबाजी भी करे और बल्लेबाजी भी तो वो टीम के लिए काफी फायदेमंद हो जाता है. 


आप खुद को कैसे साबित करेंगे और अपनी जगह कैसे पक्की करेंगे?

मैं यहां किसी को भी कुछ साबित नहीं करना चाहता. मुझे जब जब मौका मिलेगा मैं टीम को जीत दिलाने की कोशिश करूंगा. मैं भारत के लिए खेल रहा हूं और मेरा काम है कि मैं टीम के लिए रन बनाऊं और जीत दिलाऊं. इसके लिए मुझे कुछ स्पेशल करने की जरूरत नहीं. मैं जैसा करता आ रहा हूं वैसा ही करूंगा. मुझे पता है कि मेरा रोल कैसा रहने वाला है. टीम इंडिया में सभी को उनका अच्छे से रोल बताया जाता है. 


टी20 वर्ल्ड कप की तैयारी कैसी है?

हमने टी20 वर्ल्ड कप की तैयारी शुरू कर दी है. ऑस्ट्रेलिया जाने से पहले हमारी प्लानिंग पूरी है. हम इतना क्रिकेट इसलिए खेल रहे हैं ताकि हम बेस्ट कॉम्बिनेशन को चुन सकें. ऐसा नहीं है कि हमने पिछले वर्ल्ड कप में अच्छा नहीं किया. हमने अच्छा किया, बस नतीजा हमारे पक्ष में नहीं रहा. इस बार भी हम अपना सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट खेलने की कोशिश करेंगे. भारतीय टीम पर जीत का भारी दबाव है. हम जो करेंगे वह 11 खिलाड़ियों के प्रदर्शन को दर्शाएगा.


रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ पर क्या कहना चाहेंगे?

रोहित भाई और राहुल सर दोनों ने ड्रेसिंग रूम में बहुत अच्छा माहौल बनाया है. हमारी वास्तव में अच्छी बॉन्डिंग है और सबसे अच्छा हिस्सा खिलाड़ी के साथ कम्युनिकेशन है जो वास्तव में अच्छा है. सभी को उनकी भूमिका के बारे में अच्छी तरह से सूचित किया जाता है. यह बिल्कुल क्रिस्टल क्लियर है.


विराट कोहली के प्रदर्शन को लेकर क्या सोचते है?

विराट ने विश्व क्रिकेट में जो हासिल किया है, मैं उस पर टिप्पणी नहीं कर रहा हूं, यह अच्छा नहीं होगा लेकिन हां इसमें कोई शक नहीं कि वह दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हैं. खेल के प्रति उनकी प्रतिबद्धता और उनका ऊर्जा स्तर हमेशा समान रहता है. विराट जैसे खिलाड़ी को अच्छी तरह पता है कि क्या करना है और वह भारत को विश्व कप दिलाने के लिए अपनी तरफ से पूरी कोशिश करेंगे.