भारत और साउथ अफ्रीका (India and South Africa) के बीच 9 जून से 5 मैचों की टी20 सीरीज (T20 Series) का आगाज हो रहा है. टीम इंडिया तैयारियों में जुटी हुई है, लेकिन इन सबके बीच अब टीम के लिए बुरी खबर आ रही है. सीरीज में पहले ही कप्तान रोहित शर्मा, पूर्व कप्तान विराट कोहली बाहर हैं. ऐसे में इस सीरीज में टीम की कमान संभालने वाले केएल राहुल और स्पिनर कुलदीप यादव सीरीज से बाहर हो चुके हैं. केएल राहुल को चोट लगी है. स्पोर्ट्स तक को एक्सक्लूसिव तौर पर सूत्रों ने बताया कि, पूरी सीरीज में राहुल एक भी मैच नहीं खेलेंगे. हालांकि अब टीम की कमान उप- कप्तान ऋषभ पंत के हाथों में है. पंत दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी कर चुके हैं और आईपीएल सीजन में दिल्ली का प्रदर्शन भी अच्छा रहा था जहां टीम पांचवें पायदान पर थी. यहां हार्दिक पांड्या को उप- कप्तान बनाया गया है. केएल राहुल को जहां मांसपेशियों में खिंचाव आया है. वहीं कुलदीप यादव को बल्लेबाजी करते हुए दाहिने हाथ में चोट लगी.
कुलदीप ने IPL में किया था कमाल
कुलदीप यादव ने आईपीएल 2022 में धमाकेदार प्रदर्शन किया था. इस गेंदबाज ने अपनी गेंदबाजी के दम पर दिल्ली के कई मैच पलटे और टीम को जीत दिलाई. कुलदीप यादव ने 14 मैचों में 21 विकेट अपने नाम किए. ये 18 सदस्यीय टीम थी जिसमें से अब दो दिग्गज खिलाड़ी टीम से बाहर हो चुके हैं. ऐसे में कहा जा रहा है कि टीम इंडिया की मुश्किलें अब काफी ज्यादा बढ़ गई हैं.
बता दें कि केएल राहुल शाम को 5 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाले थे लेकिन चोट के चलते अब इसे भी टाल दिया गया है. पंत ऐसे में पहली बार टीम इंडिया की कमान संभाल रहे हैं. टीम इंडिया इस सीरीज में नया इतिहास बना सकती है क्योंकि टीम लगातार 12 टी20 मैच जीत चुकी है. यहां 13 टी20 मैचों का वर्ल्ड रिकॉर्ड है जिसे भारतीय टीम इस सीरीज में तोड़ सकती है. हालांकि कोच राहुल द्रविड़ ने कहा है कि, उनका टारगेट फिलहाल इन 10 दिनों में उन खिलाड़ियों पर फोकस करना है जो इस साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप टीम में शामिल हो पाएं. सीरीज में पहले ही रोहित शर्मा और विराट कोहली बाहर हैं, ऐसे में ऋतुराज गायकवाड़ और इशान किशन को ओपनिंग की जिम्मेदारी संभालनी होगी.