Ind vs SA: 5 जून को दिल्ली में इकट्ठा होगी केएल राहुल की सेना, 3 दिन पहले अफ्रीकी टीम का होगा स्वागत

Ind vs SA: 5 जून को दिल्ली में इकट्ठा होगी केएल राहुल की सेना, 3 दिन पहले अफ्रीकी टीम का होगा स्वागत

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का 15वां सीजन खत्म हो चुका है और अगले महीने से इंटरनेशनल क्रिकेट की वापसी होने जा रही है. ऐसे में टीम इंडिया को यहां साउथ अफ्रीका (South Africa) के साथ व्हाइट बॉल सीरीज खेलनी है. केएल राहुल (Kl Rahul) की कप्तानी वाली टीम इंडिया में इस बार कई सारे स्टार क्रिकेटर्स मौजूद नहीं रहेंगे. वहीं सीनियर खिलाड़ियों को भी इस सीरीज से आराम दिया गया है. टीम इंडिया के ऑल फॉर्मेट कप्तान रोहित शर्मा, पूर्व कप्तान विराट कोहली और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को 5 मैचों की टी20 सीरीज से आराम दिया गया है. जानकारी के लिए बता दें कि विराट, रोहित और बुमराह के लिए 15वां सीजन बेहद खराब रहा था.

रिपोर्ट के अनुसार कहा जा रहा है कि टीम इंडिया 5 जून को नई दिल्ली पहुंच जाएगी. दिल्ली में ही सीरीज का ओपनिंग मुकाबला खेला जाएगा. वहीं साउथ अफ्रीका की टीम भी 2 जून को दिल्ली पहुंच जाएगी. टीम इंडिया का ओपनिंग मुकाबला अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा. डीडीसीए के सूत्रों की मानें तो मैच की पूरी तैयारी हो चुकी है. भारतीय टीम को साउथ अफ्रीका के साथ सीरीज खेलने के बाद 16 जून को इंग्लैंड के लिए रवाना होना होगा. इस दौरान टीम को इकलौता टेस्ट खेलना है. इसके बाद टीम आयरलैंड के दौरे पर जाएगी जहां उसे 23 से 24 जून के बीच टी20 सीरीज खेलनी है. 

बता दें कि आयरलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में टीम इंडिया के हेड कोच की जिम्मेदारी इस बार राहुल द्रविड़ की नहीं बल्कि वीवीएस लक्ष्मण की होगी. पूर्व बल्लेबाज लक्ष्मण अभी नेशनल क्रिकेट अकादमी के प्रमुख हैं. उन्हें पिछले साल के अंत में राहुल द्रविड़ के हटने के बाद यह जिम्मेदारी दी गई थी. द्रविड़ तब टीम इंडिया के मुख्य कोच बने थे. लक्ष्मण के पास कोचिंग का अनुभव है. वो आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद की कोचिंग दल का हिस्सा रह चुके हैं. 


इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टेस्ट टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी, चेतेश्वर पुजारा, रिषभ पंत (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, प्रसिद्ध कृष्णा.