IND vs SA: आखिरी टी20 बारिश से धुला, 2-2 से सीरीज बराबर, भारत-दक्षिण अफ्रीका का रिकॉर्ड बरकरार

IND vs SA: आखिरी टी20 बारिश से धुला, 2-2 से सीरीज बराबर, भारत-दक्षिण अफ्रीका का रिकॉर्ड बरकरार

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पांचवा और आखिरी टी20 मुकाबला बारिश के चलते रद्द हो गया है. इसके साथ ही सीरीज 2-2 से समाप्त हो गई. बारिश ने मैच में दो बार दखल डाली. पहले टॉस के बाद तब करीब 50 मिनट देरी से मैच शुरू हुआ. फिर 3.3 ओवर के बाद दोबारा बारिश आई. 10.02 बजे तक मैच शुरू होता तो पांच-पांच ओवर का मैच हो सकता था लेकिन बारिश रुकी नहीं. इस वजह से अंपायर्स ने पौने 10 बजे के आसपास मैच को रद्द कर दिया. 

इसके साथ ही भारत का घर में वनडे और टी20 सीरीज न हारने का 2019 से चला आ रहा सिलसिला जारी रहा. वहीं दक्षिण अफ्रीका भी 2011 के बाद से भारत में व्हाइट बॉल सीरीज में अजेय है. साथ ही उसने भारत में अभी तक एक भी टी20 सीरीज नहीं गंवाई है. 2019 में जब दक्षिण अफ्रीकी टीम भारत में 3 टी20 खेलने आई थी तब भी सीरीज 1-1 से बराबर रही थी. वहीं 2015 में मेहमान टीम ने सीरीज 2-0 से अपने नाम की थी. तब भी बारिश ने एक मैच धो डाला था.

टॉस के तुरंत बाद आई बारिश

भारत ने की तूफानी शुरुआत

पहले ओवर में भारत की तरफ से इशान किशन ने तूफानी शुरुआत की और मैच की दूसरी और तीसरी गेंद पर केशव महाराज को लगातार दो छक्के लगाए. पहले ओवर से 16 रन आए. मगर दूसरे ओवर की आखिरी गेंद पर लुंगी एनगिडी ने किशन को बोल्ड कर दिया. वे सात गेंद में 14 रन बनाकर वापस गए. ऋतुराज गायकवाड़ ने कगिसो रबाडा को तीसरे ओवर में चौका लगाया. मगर वे भी एनगिडी के शिकार बन गए. धीमी गेंद पर बड़ा शॉट लगाने की कोशिश में वे ड्वेन प्रीटोरियस के हाथों लपके गए. इसके बाद बारिश आ गई और मैच आगे हो नहीं पाया.

 

ऐसे गुजरी सीरीज

वर्तमान सीरीज में पहला मैच दिल्ली में खेला गया था जिसे दक्षिण अफ्रीका ने सात विकेट से जीता था. फिर कटक में खेले गए दूसरे मुकाबले को भी उसने चार विकेट से अपने नाम किया. भारत ने विशाखापटनम में खेले गए तीसरे मैच को 48 रन से जीता और खुद को सीरीज में बनाए रखा. राजकोट में खेले गए चौथे मुकाबले में भारत ने 82 रन की बड़ी जीत दर्ज की और सीरीज को बराबरी पर ला खड़ा किया.