IND vs SA: 14 साल के गेंदबाज को नहीं खेल सके साउथ अफ्रीकी, 3 बार आउट हुआ एक बल्‍लेबाज, दिल्‍ली टी20 से पहले खुद बताई सच्‍चाई

IND vs SA: 14 साल के गेंदबाज को नहीं खेल सके साउथ अफ्रीकी, 3 बार आउट हुआ एक बल्‍लेबाज, दिल्‍ली टी20 से पहले खुद बताई सच्‍चाई

भारत और साउथ अफ्रीका (India vs South Africa) के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच 9 जून को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाना है. इसके लिए दोनों टीमों ने कमर कस तैयारी शुरू कर दी है. इसी बीच साउथ अफ्रीका ने अक्षर पटेल, कुलदीप यादव पर युजवेंद्र चहल जैसे स्पिनर से निपटने के लिए एक 14 साल के बच्चे को नेट्स में बुलाया. दिल्ली में रौनक वाघेला (Raunak Waghella) ने साउथ अफ्रीका और दोनों भारतीय टीम को नेट्स में काफी परेशान किया. जिसके बाद स्पोर्ट्स तक से ख़ास बातचीत में उन्होंने बताया कि मैंने साउथ अफ्रीकी बल्लेबाजों को काफी छकाया. जिसमें उनकी टीम के तबरेज शम्सी को कम से कम तीन बार आउट किया. 

तबरेज शम्सी को तीन बार किया आउट 

रौनक ने नेट्स में दोनों टीमों को गेंदबाजी करने के बाद अपने अनुभव को स्पोर्ट्स तक से ख़ास बातचीत में शेयर करते हुए कहा, "उन सभी को गेंद डालकर काफी कुछ सीखा और फील्डिंग ड्रिल के साथ गेंदबाजी में मदद मिली. साउथ अफ्रीका के एडन मार्कराम, टेम्बा बावुमा, और तबरेज शम्सी ये सभी मेरी गेंदों पर काफी परेशान हुए. जिसमें दो से तीन बार तो मैंने शम्सी को आउट भी किया. बाकी मैं इस मौके के लिए काफी उत्साहित था और जैसे हम खेलते हैं ठीक उसी तरह वह भी खेलते हैं. बस मानसिकता का अंतर था."


पंत ने कहा - लगे रहो 

इसके बाद रौनक ने साउथ अफ्रीकी टीम के अपने अनुभव के अलावा भारतीय बल्लेबाजों जैसे कि ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर और इशान किशन को भी गेंदबाजी कराई. जिनके सामने गेंदबाजी करने के अपने अनुभव को लेकर उन्होंने कहा, " ऋषभ पंत, इशान किशन, दीपक हुड्डा और श्रेयस अय्यर इन सभी को मैंने गेंदबाजी की. पंत ने कहा कि लगे रहो और मेहनत जारी रखना. आप अच्छी गेंद डाल रहे हैं."


टी20 सीरीज का शेड्यूल :-


पहला टी20: 9 जून, अरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली

दूसरा टी20: 12 जून, बाराबती स्टेडियम, कटक

तीसरा टी20: 14 जून, वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम, विशाखापत्तनम

चौथा टी20: 17 जून, सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, राजकोट

पांचवां टी20: 19 जून, एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु