IND vs SA: रफ्तार के राजा उमरान मलिक पर सच हुई साउथ अफ्रीकी क्रिकेटर की भविष्‍यवाणी, खुद किया खुलासा

IND vs SA: रफ्तार के राजा उमरान मलिक पर सच हुई साउथ अफ्रीकी क्रिकेटर की भविष्‍यवाणी, खुद किया खुलासा

टीम इंडिया (India vs South Africa) में शामिल 150 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करने वाले उमरान मलिक (Umran Malik) का सपना पूरा हो गया है. उमरान ने आईपीएल के हाल ही में संपन्न हुए 2022 सीजन में अपनी रफ्तार से न सिर्फ सभी को प्रभावित किया बल्कि सटीक लाइन एंड लेंथ से विकेट भी चटकाए. ऐसे में साउथ अफ्रीका के खिलाफ आगामी पांच मैचों की टी20 सीरीज में सभी उमरान को ब्लू जर्सी में देखने के लिए जहां बेताब हैं. वहीं उमरान ने भी बीसीसीआई को दिए इंटरव्यू में कहा कि बचपन से सिर्फ भारत के मैच ही देखता था और अब उसी के साथ खेलना, ये सच में एक सपने के सच होने जैसा है. इतना ही नहीं उमरान ने खुलासा किया कि आईपीएल 2022 सीजन से पहले साउथ अफ्रीका के पूर्व दिग्गज डेल स्टेन ने कहा था कि देखना आईपीएल के बाद तुम्हारा टीम इंडिया में चयन होगा और वैसा ही हुआ. 

सनराइजर्स हैदराबाद के गेंदबाजी कोच डेल स्टेन की भविष्यवाणी के बारे में उमरान ने बीसीसीआई के वीडियो में कहा, "जब मेरा चयन हुआ था उस समय डेल स्टेन मेरे साथ थे और उन्होंने आईपीएल से पहले ही मुझे कह दिया था कि देखना इस बार तुम्हे टीम इंडिया में जरूर शामिल किया जाएगा. ऐसे में जब टीम इंडिया में चयन हो गया तो उन्होने मुझे बधाई दी."

हमेशा टीम इंडिया के ही देखता था मैच 

उमरान ने कहा, "आईपीएल 2022 के हाल ही में संपन्न हुए सीजन में मैंने 14 मैचों में कुल 22 विकेट चटकाए. इसके बाद फिर टीम इंडिया से कॉल आया और मेरा सपना पूरा हो गया. मेरा शुरू से सपना था भारत के लिए खेलना और अब वह पूरा हो गया है. हमेशा से सिर्फ भारत के ही मैच देखता आया हूं और अब उसी टीम से खेलना मेरे लिए बहुत बड़ी बात है. सिर्फ स्पीड ही नहीं बल्कि लाइन एंड लेंथ के साथ गति पर ध्यान देना है.

टीम इंडिया में लगा परिवार जैसा माहौल 

उमरान ने टीम इंडिया के साथ पहले दिन प्रैक्टिस के अपने अनुभव के बारे में कहा, "पहले दिन टीम इंडिया के कैप्म में आना और सभी खिलाड़ियों के साथ प्रैक्टिस करना मेरे लिए बहुत ही बड़ा दिन था. सबके साथ मिलकर अच्छा लगा और बहुत ही अलग तरह का अनुभव रहा. वहीं आईपीएल के तुरंत बाद मैंने टीम को ज्वाइन किया है तो ऐसा लग रहा है कि सब अपने ही हैं और एक परिवार के जैसा माहौल है."

 

राहुल द्रविड़ और पारस सर से मिली मदद 

कोच राहुल द्रविड़ से मुलाकात के बारे में कहा, "उनसे (राहुल द्रविड़) मिलकर बहुत अच्छा लगा. यकीन नहीं हो रहा था कि इतने बड़े लीजेंड से मैं बात कर रहा हूं. उन्होंने यही कहा कि जैसे बॉल डालते आ रहे ह ठीक उसी तरह से डालो और अच्छा कर रहे हो. पारस सर मेरी गेंदबाजी पर नजर रख रहे थे और हर एक गेंद पर मुझे समझा रहे थे. इससे मेरा आत्मविश्वास काफी बढ़ा."

 

बुमराह, भुवनेश्वर और शमी हैं प्रेरणा स्त्रोत 

उमरान ने अंत में कहा, "जब मैं टेनिस बॉल से खेलता था तो भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी तीनों से मैं टेलीविजन पर देखकर यॉर्कर गेंद सीखता था."