आईपीएल 2022 समाप्त हो चुका है. इसके साथ ही अब फिर से इंटरनेशनल क्रिकेट की धूम मचने वाली है. करीब 10 दिन के आराम के बाद भारतीय क्रिकेट टीम भी अपनी सीरीज खेलने जा रही है. उसे दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपनी धरती पर टी20 सीरीज खेलनी है. पांच मैच की टी20 सीरीज 9 जून से शुरू होगी. इसके लिए केएल राहुल की कप्तानी में टीम का ऐलान हो चुका है. कई बड़े चेहरों को आराम दिया गया है जिनमें रोहित शर्मा, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह प्रमुख हैं.
भारत के लिए ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिहाज से यह सीरीज काफी अहम रहने वाली है. दक्षिण अफ्रीका सीरीज के जरिए टीम इंडिया युवा चेहरों और आईपीएल 2022 में चमकने वाले खिलाड़ियों को परख सकेगी. लेकिन समस्या यह है कि कुछ जाने-माने और जमे हुए चेहरों का प्रदर्शन भारत को मुश्किल में डाल सकता है. आईपीएल 2022 में इनकी कमजोरियां देखी गई थीं और अब जल्द से जल्द सुधार नहीं हुआ तो बात बिगड़ सकती है.
ऋतुराज गायकवाड़- दाएं हाथ का यह युवा बल्लेबाज आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से खेला. इस सीजन उनका प्रदर्शन उतार-चढ़ाव वाला ही रहा. अगर कुछेक मैचों के प्रदर्शन को हटा दें तो ऋतुराज इस बार संघर्ष करते दिखे. पिछले आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले इस खिलाड़ी का आंकड़ा इस बार 400 रन तक भी नहीं पहुंचा. ऐसे में दक्षिण अफ्रीका सीरीज में उन पर काफी दबाव भी रहेगा. वैसे भी करीब साल भर से वे टीम इंडिया के साथ हैं लेकिन उन्हें खेलने के ज्यादा मौके नहीं मिले हैं. यह बात भी उनके दिमाग में होगी.
ऋषभ पंत- दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी करते हुए उन्होंने इस बार आक्रामक अंदाज में बैटिंग की. लेकिन बड़ी पारियां इस खिलाड़ी से दूर रहीं.आईपीएल 2022 में 44 रन उनका सर्वोच्च स्कोर रहा. यह पंत के लिए चिंता की बात है. यहां समस्या यह भी रही कि वे किसी भी मुकाबले में दिल्ली की तरफ से मैच फिनिश नहीं कर सके. दिल्ली को यह कमी खली और वह प्लेऑफ में दाखिल नहीं हो सकी. हालांकि पंत ने 151.78 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए जो बताता है कि उन्होंने पहली गेंद से विरोधी टीमों पर दबाव बनाने की कोशिश की.
इशान किशन-आईपीएल 2022 ऑक्शन में वे सबसे महंगे खिलाड़ी बने थे. लेकिन उनका प्रदर्शन इसके हिसाब से नहीं रहा. इशान किशन रन बनाने के लिए तरसते दिखे. उन्होंने तीन अर्धशतक लगाकर 418 रन के आसपास बनाए. मगर इन अर्धशतकीय पारियों के अलावा बाकी मैचों में इशान का बल्ला खामोश रहा. इसकी गवाही देती है उनकी स्ट्राइक रेट जो केवल 120.11 की रही. यह भी एक वजह रही कि मुंबई इस बार अंक तालिका में सबसे नीचे रही.
रवि बिश्नोई- इस युवा लेग स्पिनर के लिए आईपीएल 2022 का सीजन अच्छा नहीं कहा जा सकता है.14 मैच में वे 13 विकेट ही ले पाए. विकेटों के लिहाज से तो उनके लिए यह सीजन पिछले दो की तुलना में बेहतर रहा है. लेकिन इस सीजन वे काफी महंगे रहे.उनकी इकनॉमी 8.44 की रही. बिश्नोई के पास ज्यादा वैरिएशन नहीं है इस वजह से बल्लेबाजों के लिए उनको पढ़ना अब आसान हो रहा है. इंटरनेशनल क्रिकेट में बिश्नोई को कामयाबी के लिए अपने खेल में लगातार सुधार करना होगा. साथ ही नई तरीके भी ईजाद करने होंगे. ऐसे में दक्षिण अफ्रीका से टी20 सीरीज काफी अहम रहेगी.