भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टी20 सीरीज के आखिरी मुकाबले में बारिश ने खलल डाल दी है. मैच में टॉस होने के कुछ देर बाद ही बारिश शुरू हो गई और देखते ही देखते बूंदाबांदी से तेज छीटें गिरने लगे और पिच को कवर करना पड़ा. साथ ही आउटफील्ड को भी जगह-जगह ढकना पड़ा. ऐसे में मैच शुरू होने में देरी हुई. तेज बारिश के चलते कवर्स पर पानी जमा हो गया. इसके चलते मैच में ओवर्स की कटौती की आशंका भी खड़ी हो गई. बारिश के चलते मैच को 19-19 ओवर्स का कर दिया गया है. यानी हरेक पारी के हिसाब से एक ओवर की कटौती हुई है. मैच भारतीय समयानुसार शाम 7.50 बजे से शुरू होगा.
बेंगलुरु में करीब 10-15 मिनट तक धीमी से तेज बारिश देखने को मिली. हालांकि अच्छी बात रही कि फिर बारिश रुक गई. इससे बिना किसी ओवर्स कटौती के मैच होने की उम्मीद जगी थी. हालांकि बारिश रुकने के बाद भी तुरंत मैच शुरू नहीं हो सकता क्योंकि मैदान में जमा पानी को भी निकालना होता है. साथ ही मैदान को सुखाना होता है जिससे कि खिलाड़ियों को किसी तरह की चोट ना लगे. बेंगलुरु मैदान का ड्रेनिंग सिस्टम भारत में सबसे अच्छा है. यहां चिन्नास्वामी स्टेडियम में सबएयर सिस्टम लगा है. इसके चलते मैदान तेजी से सूखता है. लेकिन फिर भी एक-एक ओवर की कटौती की गई है.
15 मिनट की बारिश से 50 मिनट लेट हुआ मैच