Rishabh Pant Press Conference: कप्तान बनने की खुशी नहीं पचा पा रहे पंत, IPL को लेकर दिया बड़ा बयान

Rishabh Pant Press Conference: कप्तान बनने की खुशी नहीं पचा पा रहे पंत, IPL को लेकर दिया बड़ा बयान

भारत और साउथ अफ्रीका (India and South Africa) के बीच अरुण जेटली स्टेडियम में 5 मैचों की टी20 सीरीज (T20 Series) का आगाज होगा. लेकिन सीरीज में टीम इंडिया (Team India) की कमान संभालने वाले केएल राहुल चोट के चलते बाहर हो गए हैं. वहीं कुलदीप यादव को भी चोट लग गई है और वो भी पूरी सीरीज से बाहर हैं. इस बीच टीम के उप- कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को नया कप्तान बनाया गया है जबकि आईपीएल में गुजरात को खिताब दिलाने वाले हार्दिक पांड्या को उप- कप्तान की जिम्मेदारी सौंपी गई है. पंत को जब कप्तानी की बात पता चली तब उन्हें यकीन नहीं हुआ. पंत ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में खुलासा कर कहा कि, 24 घंटे के भीतर मुझे टीम इंडिया की कमान सौंपी गई है और अब मैं इस खबर को पचा नहीं पा रहा हूं.

मैं काफी कुछ सीखूंगा

पंत ने कहा कि, ये काफी अच्छा है और मुझे काफी खुशी हो रही है कि बीसीसीआई ने मुझपर भरोसा दिखाया और मुझे मौका दिया है. मैं आगे भी खुद में सुधार करते रहना चाहता हूं. मुझे काफी खुशी हो रही है कि मुझे अपने घर पर ही कप्तानी करने का मौका मिल रहा है. एक कप्तान के रूप में मुझे काफी कुछ सीखने को मिलेगा. एक टीम के रूप में सभी के अपने अपने रोल हैं और हम आनेवाले दिनों में इसपर काम करने वाले हैं. ऐसे में हो सकता है कि टी20 वर्ल्ड कप में आपको कुछ बदलाव देखने को मिले. बल्लेबाजी में ज्यादा बदलाव नहीं होंगे. राहुल पहले ओपन कर रहे थे लेकिन अब वो बाहर हैं. पंत ने आगे कहा कि, मुझे जो सपोर्ट करते हैं उनका मैं शुक्रियाअदा करना चाहता हूं. मैं सुधार करता रहूंगा. मैं फिलहाल इस खुशी को पचा नहीं पा रहा हूं. मझे एक घंटे पहले ही इसके बारे में पता चला है.

IPL से मिला फायदा

पंत ने कहा कि, एक कप्तान के रूप में मुझे आईपीएल में कप्तानी करने से काफी कुछ सीखने को मिला. क्योंकि जब आप एक ही चीज बार बार करते हैं तो आप खुद में सुधार करते हैं. मैं वो हूं जो अपनी गलतियों से सीखता हूं और मुझे लगता है कि आनेवाले दिनों में मुझे इसी से फायदा पहुंचेगा. पिछले 6 से 8 महीनों में पंत को एक भविष्य के कप्तान के रूप में देखा जा रहा है. 24 साल का ये बल्लेबाज इस साले होने वाले टी20 वर्ल्ड कप की पूरी तैयारी कर रहा है.