उमरान मलिक के टीम इंडिया डेब्यू में होगी देरी, राहुल द्रविड़ बोले- सबको प्लेइंग इलेवन में नहीं ले सकते

उमरान मलिक के टीम इंडिया डेब्यू में होगी देरी, राहुल द्रविड़ बोले- सबको प्लेइंग इलेवन में नहीं ले सकते

उभरते हुए तेज गेंदबाज उमरान मलिक को भारतीय टीम की तरफ से डेब्यू के लिए अपनी बारी आने के लिए इंतजार करना पड़ सकता है. टीम इंडिया के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने इस तरह के संकेत दिए हैं. उन्होंने 7 जून को पत्रकारों से बातचीत में कहा कि उन्हें कंसिस्टेंसी पसंद है और खिलाड़ियों को समय मिलना चाहिए. उमरान मलिक ने आईपीएल 2022 में शानदार गेंदबाजी की थी. सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से खेलते हुए उन्होंने 22 विकेट चटकाए थे. गुजरात टाइटंस के खिलाफ पांच विकेट लेना उनका सीजन का सबसे अच्छा प्रदर्शन रहा. उनकी गेंदों की रफ्तार भी लगातार 150 के पार रही थी. इस वजह से उन्हें भारतीय टीम में चुना गया है.

द्रविड़ ने भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज से पहले उमरान के बारे में पूछे जाने पर कहा, ‘हमें देखना होगा कि उसे खेलने का कितना समय दे सकते हैं. हमारे पास बड़ी टीम है और हर कोई प्लेइंग इलेवनमें नहीं हो सकता. मुझे निरंतरता पसंद है और मैं लोगों को समय देने में विश्वास करता हूं. अर्शदीप ने भी अच्छा प्रदर्शन किया है और वह भी उम्दा खिलाड़ी है.’

द्रविड़ ने आगे कहा, ‘हमारे पास हर्षल, भुवी और आवेश के रूप में थोड़े अनुभवी खिलाड़ी भी है जो पिछली सीरीज खेले थे. युवा खिलाड़ियों का भी होना अच्छी बात है जिससे पूल बड़ा होता है. देखते हैं कि वे क्या कर सकते हैं.’

 

भारत के सबसे तेज गेंदबाज हैं उमरान

उमरान मलिक जम्मू कश्मीर से आते हैं. उन्होंने आईपीएल के पिछले दो सीजन में अपनी बॉलिंग से छाप छोड़ी हैं. वे इस समय भारत के सबसे तेज गेंदबाज हैं. उन्हें आईपीएल 2021 में अच्छे खेल के बाद दक्षिण अफ्रीका दौरे पर इंडिया ए टीम में भी शामिल किया गया था. अब आईपीएल 2022 के कमाल के बाद उन्हें तुरंत टीम इंडिया में लेने की बातें हुई. सेलेक्टर्स ने भी उन्हें लेने में देरी नहीं की और मुख्य गेंदबाजों की गैरमौजूदगी में उमरान को चुना गया.