सूर्यकुमार यादव और शुभमन गिल की खराब फॉर्म पर अभिषेक शर्मा ने तोड़ी चुप्पी, प्रेस कॉन्फ्रेंस में कह दी बड़ी बात

सूर्यकुमार यादव और शुभमन गिल की खराब फॉर्म पर अभिषेक शर्मा ने तोड़ी चुप्पी, प्रेस कॉन्फ्रेंस में कह दी बड़ी बात
एक दूसरे को शाबाशी देते शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा

Story Highlights:

अभिषेक शर्मा ने गिल और सूर्य का बचाव किया है

अभिषेक शर्मा ने दोनों जल्द ही फॉर्म में आएंगे

टीम इंडिया के स्टार ओपनर अभिषेक शर्मा ने सूर्यकुमार यादव और शुभमन गिल की खराब फॉर्म पर बड़ा बयान दिया है. दोनों ही खिलाड़ी तीसरे टी20 में फ्लॉप रहे. अभिषेक ने कहा कि, दोनों ही साल 2026 टी20 वर्ल्ड कप में भारत के लिए मैच जिताएंगे. और तब जाकर लोगों को इनपर भरोसा होगा.

बता दें कि गिल ने 28 गेंदों पर 28 रन बनाए. वहीं सूर्य सिर्फ 11 गेंदों पर 12 रन बनाकर चलते बने. दोनों ही खिलाड़ी इससे पहले दो टी20 में फेल हो चुके हैं. टी20 वर्ल्ड कप 2026 में 2 महीने का समय बाकी है और इससे पहले दोनों ही खिलाड़ियों को अपनी फॉर्म हासिल करनी होगी.

क्या बोले अभिषेक?

पोस्ट मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस में अभिषेक शर्मा ने कहा कि, मैं आपसे एक चीज कहना चाहूंगा. आप भरोसा रखें. सूर्य और अभिषेक दोनों ही अगले साल भारत के लिए वर्ल्ड कप में मैच जिताएंगे. मैंने शुभमन के साथ लंबे समय से खेला है, इसलिए मैं उसे जानता हूं. मुझे पता है गिल कहां अच्छा कर सकता है. मुझे उसपर पूरा भरोसा है. वो जल्द ही अपनी फॉर्म में आएगा.

बता दें कि मैच के बाद सूर्यकुमार यादव ने कहा कि, मैं यहां गेंदबाजों को क्रेडिट देना चाहूंगा. वहीं अपनी फॉर्म को लेकर सूर्य ने कहा कि, मैं आउट ऑफ फॉर्म नहीं हूं.