अभिषेक शर्मा को अभी भी इस एक शख्स से लगता है सबसे ज्यादा डर, पिता राजकुमार ने किया खुलासा

अभिषेक शर्मा को अभी भी इस एक शख्स से लगता है सबसे ज्यादा डर, पिता राजकुमार ने किया खुलासा
जीत के बाद अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल

Story Highlights:

अभिषेक शर्मा के पिता ने बड़ा खुलासा किया है

अभिषेक के पिता ने कहा कि उसे आज भी युवराज सिंह से डर लगता है

स्टार बैटर अभिषेक शर्मा के पिता राजकुमार ने बड़ा खुलासा किया है. राजकुमार ने बताया कि अभिषेक जब शुरुआत में क्रिकेट खेला करता था, तब वह सुबह 4 बजे ही ट्रेनिंग शुरू कर देता था. क्रिकेटर बनने के लिए वह खुद में काफी सुधार करता था. लेकिन आज भी अगर वह किसी से सबसे ज्यादा डरता है, तो वह उसके मेंटोर युवराज सिंह हैं.

कपिल देव के कोच ने की थी भविष्यवाणी

राजकुमार ने आगे कहा कि अभिषेक लगातार क्रिकेट खेलता है. भारत या आईपीएल में नहीं खेलता है तो पंजाब या फिर उनके कैंप्स का हिस्सा बनता है. अगर वहां भी नहीं होता तो ऑफिस टूर्नामेंट या क्लब क्रिकेट खेलता है. पंजाब जूनियर कोच अरुण बेदी और डी.पी. आज़ाद ने कभी कपिल देव को कोचिंग दी है. ऐसे में दोनों ने ही अभिषेक के टैलेंट को पहचाना. इसके बाद उन्होंने राजकुमार से कहा कि अभिषेक और शुभमन गिल एक दिन भारत के लिए जरूर खेलेंगे.

11–12 साल की उम्र में भी अभिषेक लगातार लगाता था छक्के

राजकुमार ने आगे कहा कि 11–12 साल की उम्र में भी अभिषेक छक्के लगाता था. चाहे पेसर्स हों या स्पिनर्स, वह किसी को नहीं छोड़ता था. इतनी कम उम्र में इस तरह के शॉट खेलना किसी भी खिलाड़ी के लिए मुश्किल होता है.

बता दें कि युवराज सिंह और ब्रायन लारा सनराइजर्स हैदराबाद मैनेजमेंट का हिस्सा रह चुके हैं. ऐसे में दोनों ने अभिषेक के साथ काम किया है. राजकुमार ने कहा कि अभिषेक का बैट स्विंग काफी सुधर चुका है. लेकिन आज भी उसे युवराज सिंह से डर लगता है. अभिषेक को लगता है कि अगर वह गलती करेगा तो किसी दिन एक फोन कॉल आएगा और युवराज उसे डांट लगा देंगे.