साउथ अफ्रीकी स्टार एडेन मार्करम ने बुधवार को इतिहास में अपना नाम दर्ज करा लिया. वे एक आउटफील्डर के तौर पर एक टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा 9 कैच लेने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर बन गए हैं. गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में मार्करम ने बीते दिन तक पांच कैच पूरे किए और पांचवें दिन चार और कैच लिए, जिससे उनके कैच की संख्या 9 हो गई. उन्होंने सबसे ज़्यादा कैच के मामले में भारत के अजिंक्य रहाणे के वर्ल्ड रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. जिनके नाम एक टेस्ट में आठ कैच थे.
साउथ अफ्रीका के पहले क्रिकेटर
वह एक टेस्ट में छह से ज्यादा कैच लेने वाले साउथ अफ्रीका के पहले क्रिकेटर बन गए. मार्करम से पहले साउथ अफ्रीका के लिए एक टेस्ट मैच में सबसे ज़्यादा कैच लेने का रिकॉर्ड बर्ट वोग्लर के नाम था. जनवरी 1910 में डरबन में इंग्लैंड के खिलाफ वोग्लर ने छह कैच पूरे लिए थे. उनके छह कैच की बराबरी ब्रूस मिचेल ने 1931 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ, जैक्स कैलिस ने जनवरी 2012 में श्रीलंका के खिलाफ, ग्रेम स्मिथ ने नवंबर-दिसंबर 2012 में WACA (पर्थ) में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ और डेविड बेडिंघम ने जनवरी 2025 में पाकिस्तान के खिलाफ की थी.
गुवाहाटी टेस्ट की बात करें तो साउथ अफ्रीका ने 408 रन से मुकाबला जीतकर सीरीज में भारत का सूपड़ा साफ कर दिया. साउथ अफ्रीका ने 25 साल बाद भारत में टेस्ट सीरीज जीती.

