साउथ अफ्रीका के स्टार बैटर एडन मार्करम ने कमाल कर दिया है. भारत के खिलाफ दूसरे वनडे मुकाबले में इस बैटर ने शतक ठोक दिया. मार्करम ने रायपुर में 110 रन की पारी खेली. ऐसे में पिछले 10 सालों में वो पहले साउथ अफ्रीकी ओपनर बन गए हैं जिन्होंने शतक ठोका है. इससे पहले साल 2015 में क्विंटन डी कॉक ने भारतीय जमीन पर शतक ठोका था. वहीं मार्करम ने ओपनर के तौर पर 25 पारी में पहला शतक ठोका है. इससे पहले नंबर पर खेलते हुए वो तीन शतक लगा चुके हैं.
दक्षिण अफ्रीका ने लक्ष्य का पीछा करते हुए धीमी शुरुआत की थी. पांचवें ओवर में ही डी कॉक 8 रन बनाकर आउट हो गए. फिर कप्तान टेम्बा बवुमा ने मोर्चा संभाला और मार्करम के साथ 101 रनों की साझेदारी की. बावुमा ने 48 गेंदों पर 46 रन बनाए, लेकिन रन रेट बढ़ाने की कोशिश में आउट हो गए. इसके बाद मैथ्यू ब्रीट्जके आए, जिन्होंने सीरीज के पहले मैच में तेज 72 रन बनाए थे. वो भी गति बनाए रखने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन मार्करम के जाने से सब बदल गया. 30 ओवर के बाद दक्षिण अफ्रीका 197 रन पर 3 विकेट खो चुका था. लेकिन अंत में ब्रेविस के अर्धशतक और फिर कॉर्बिन बॉश के 29 रन की बदौलत साउथ अफ्रीका ने 4 विकेट से भारत को हरा दिया.

