अक्षर पटेल भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी20 सीरीज से बाहर हो गए. वे बीमारी के चलते आखिरी दो टी20 मैचों का हिस्सा नहीं बन पाएंगे. अक्षर पटेल धर्मशाला में खेले गए तीसरे मुकाबले में भी नहीं खेले थे. बीसीसीआई ने उनके बाहर होने की जानकारी दी. अक्षर के रिप्लेसमेंट के तौर पर बाएं हाथ के ऑलराउंडर शाहबाज अहमद को चुना गया है. वे आखिरी बार 2023 में एशियन गेम्स में भारत के लिए टी20 खेले थे.
बीसीसीआई ने बताया कि अक्षर बीमारी के चलते साउथ अफ्रीका के खिलाफ बाकी बचे दो टी20 से बाहर हो गए. हालांकि वह अभी टीम के साथ लखनऊ में हैं जहां पर मेडिकल टीम उनकी आगे जांच करेगी. अक्षर की जगह शाहबाज अहमद को आखिरी दो टी20 के लिए चुना गया है. ये दोनों मैच लखनऊ और अहमदाबाद में 17 व 19 दिसंबर को होने हैं.
अक्षर पटेल ने पहले दो टी20 में कैसा प्रदर्शन किया
अक्षर ने कटक और न्यू चंडीगढ़ में खेले गए पहले दो टी20 मैचों में तीन विकेट लिए थे और 21 व 23 रन बनाए थे. कटक में उन्होंने टीम इंडिया की जीत में अहम रोल निभाया था. वहां सात रन देकर दो विकेट लिए थे. वहीं न्यू चंडीगढ़ में वह नंबर तीन पर बैटिंग के लिए उतरे थे मगर 21 ही रन बना सके थे.
कौन हैं शाहबाज अहमद
31 साल के शाहबाज घरेलू क्रिकेट में बंगाल के लिए खेलते हैं. उन्होंने तीन वनडे में तीन विकेट लिए. साथ ही दो टी20 में दो विकेट भी उन्होंने लिए. इस खिलाड़ी ने अभी तक 114 टी20 मैच खेले हैं जिनमें 73 विकेट लिए हैं और एक शतक समेत कुल 1355 रन बनाए हैं. वह आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, लखनऊ सुपर जायंट्स और सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से खेले हैं.

