बीसीसीआई जल्द ही 2025-26 का सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट जारी करने वाली है. सबसे बड़ा सवाल यही है कि रोहित शर्मा और विराट कोहली का क्या होगा. दोनों ने टेस्ट और टी20 से संन्यास ले लिया है. अब सिर्फ वनडे ही खेलते हैं. तो क्या ये दोनों पिछले साल की तरह A+ कैटेगरी में रहेंगे या नहीं? इसपर स्पोर्ट्स तक को बीसीसीआई सूत्रों से अहम जानकारी मिली है. सूत्रों के अनुसार विराट और रोहित का डिमोशन हो सकता है. वहीं शुभमन गिल को ए प्लस कैटेगरी में शामिल किया जा सकता है.
A+ → 7 करोड़ रुपये
A → 5 करोड़ रुपये
B → 3 करोड़ रुपये
अब सिर्फ एक फॉर्मेट खेलने से दिक्कत
अब रोहित और विराट दो फॉर्मेट छोड़ चुके हैं. सिर्फ वनडे खेल रहे हैं. बीसीसीआई के अंदरूनी सूत्र बता रहे हैं कि A+ कैटेगरी सिर्फ उन खिलाड़ियों के लिए है जो तीनों फॉर्मेट में उपलब्ध हों. यानी अब रोहित और विराट का A+ से जाना लगभग पक्का माना जा रहा है. वो ग्रेड A में जा सकते हैं. हालांकि उनका इतना बड़ा योगदान है, नाम है, इसलिए बोर्ड सोच-समझकर फैसला लेगा. फिर भी इस बार A+ से बाहर होने की पूरी संभावना है.
शुभमन गिल की कप्तानी बड़ा रोल निभा सकती है
दूसरी तरफ शुभमन गिल को टेस्ट की कप्तानी मिल चुकी है. वो लंबे समय तक भारत के कप्तान बनने वाले हैं. अगर वो अच्छा करते रहे तो अगले साल या इसी साल वो A+ में जा सकते हैं. बीसीसीआई को कप्तानों को अच्छा ग्रेड देने की आदत है. पहले भी रोहित को कप्तानी मिलते ही A+ में डाल दिया गया था. गिल के साथ भी ऐसा हो सकता है.
पिछले साल का कॉन्ट्रैक्ट
A+ ग्रेड
खिलाड़ी: रोहित शर्मा, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, रवींद्र जडेजा
वेतन: 7 करोड़
A ग्रेड
खिलाड़ी: मोहम्मद सिराज, केएल राहुल, शुभमन गिल, हार्दिक पंड्या, मोहम्मद शमी, ऋषभ पंत
वेतन: 5 करोड़
B ग्रेड
खिलाड़ी: सूर्यकुमार यादव, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, यशस्वी जायसवाल, श्रेयस अय्यर
वेतन: 3 करोड़
C ग्रेड
खिलाड़ी: रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, ऋतुराज गायकवाड़, शिवम दुबे, रवि बिश्नोई, वाशिंगटन सुंदर, मुकेश कुमार, इशान किशन, संजू सैमसन, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, रजत पाटीदार, ध्रुव जुरेल, सरफराज खान, नितीश कुमार रेड्डी, अभिषेक शर्मा, आकाश दीप, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा
वेतन: 1 करोड़

