टीम इंडिया को बड़ा झटका, शुभमन गिल वनडे सीरीज से भी हो सकते हैं बाहर, जानें क्या है मामला ?

टीम इंडिया को बड़ा झटका, शुभमन गिल वनडे सीरीज से भी हो सकते हैं बाहर, जानें क्या है मामला ?
साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट से बाहर हो सकते हैं शुभमन गिल (Photo: itg)

Story Highlights:

शुभमन गिल को लेकर बुरी अपडेट

शुभमन गिल अब वनडे सीरीज से भी हो सकते हैं बाहर

टीम इंडिया के वनडे कप्तान शुभमन गिल को लेकर एक बुरी रिपोर्ट सामने आई है. भारतीय कप्तान गिल अब गर्दन में चोट के चलते जहां गुवाहाटी टेस्ट मैच से बाहर हो चुके हैं. वहीं माना जा रहा है कि गिल को साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज से भी बाहर बैठाया जा सकता है. इसको लेकर एक बड़ी जानकारी सामने आई है.

शुभमन गिल कैसे हुए इंजर्ड ?

शुभमन गिल जब कोलकाता के मैदान में साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में बल्लेबाजी करने आए तो इंजर्ड हो गए थे. गिल ने एक स्वीप शॉट खेल तो उनकी गर्दन में इंजरी हो गई थी. इसके चलते उनको अस्पताल तक जाना पड़ा लेकिन बीसीसीआई ने मेडिकल अपडेट जारी करते हुए बताया कि वह टीम इंडिया के साथ गुवाहाटी जाएंगे. गुवाहाटी में गिल नजर भी आये लेकिन इसके बावजूद अब वो टेस्ट मैच से लगभग बाहर हो चुके हैं.

कौन करेगा वनडे की कप्तानी ?

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज के दौरान रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे सीनियर खिलाड़ी फिर से खेलते नजर आएंगे. जबकि श्रेयस अय्यर के भी बाहर रहने से केएल राहुल वनडे कप्तानी करते नजर आ सकते हैं.

मैच  तारीख स्थान
पहला वनडे  30 नवंबर, 2025  रांची
दूसरा वनडे  3 दिसंबर, 2025  रायपुर
तीसरा वनडे  6 दिसंबर, 2025  विशाखापत्तनम

ये भी पढ़ें :-