शुभमन गिल पर BCCI ने दी सबसे बड़ी अपडेट, टीम के साथ जाएंगे गुवाहाटी, जानें दूसरे टेस्ट का हिस्सा बनेंगे या नहीं?

शुभमन गिल पर BCCI ने दी सबसे बड़ी अपडेट, टीम के साथ जाएंगे गुवाहाटी, जानें दूसरे टेस्ट का हिस्सा बनेंगे या नहीं?

Story Highlights:

शुभमन गिल पर बीसीसीआई ने अपडेट दी है

गिल टीम इंडिया के साथ गुवाहाटी जाएंगे

टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल पर बीसीसीआई ने बड़ी अपडेट दी है. शुभमन गिल पहले टेस्ट की पहली पारी में ही मैदान से बाहर चले गए थे. ऐसा इसलिए हुआ था क्योंकि उनकी गर्दन में खिंचाव आ गया था. इसके बाद वो दोबारा बैटिंग के लिए नहीं आए. फिर गिल को अस्पताल ले जाया गया. ऐसे में भारतीय कप्तान दूसरे टेस्ट का हिस्सा बनेगा या नहीं, अब तक इसपर सस्पेंस बरकरार है. लेकिन इस बीच ये साफ हो चुका है वो टीम के साथ गुवाहाटी जाएंगे.

बीसीसीआई की मेडिकल टीम उनकी निरंतर निगरानी कर रही है और दूसरे टेस्ट में उनकी भागीदारी के बारे में उसी के अनुसार फैसला लिया जाएगा.

कैसे लगी थी चोट?

टेम्बा बवुमा की अगुआई वाली टीम के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन सुबह वाशिंगटन सुंदर के आउट होने के बाद गिल बल्लेबाजी के लिए उतरे थे. तीसरी गेंद पर साइमन हार्मर की गेंद पर स्लॉग स्वीप करते हुए चौका लगाते समय उनकी गर्दन में ख‍िंचाव आ गया. जिसके बाद टीम फिजियो ने उनकी जांच की, मगर गर्दन में ऐंठन के कारण वह रिटायर्ड हर्ट होकर मैदान से बाहर चले गए और फिर वह उस मुकाबले में मैदान पर नहीं आए.

फोकस में वर्कलोड

गिल पिछली बार अक्टूबर 2024 में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ टेस्ट मैच से बाहर रहे थे. उस वक्त भी वह गर्दन में ऐंठन के कारण टेस्ट से बाहर थे. वह आईपीएल 2025 से लगातार सभी फॉर्मेट में खेल रहे हैं और इस समय उनके वर्कलोड की भी काफी चर्चा हो रही है. इस चर्चा में बीच ही गिल को गर्दन में चोट लग गई.