भारत के असिस्टेंट कोच रयान टेन डसखाटे ने शुक्रवार को साफ-साफ कहा कि साउथ अफ्रीका से टेस्ट सीरीज में 0-2 से हार मिलने के बाद टीम के अंदर वनडे सीरीज जीतने की जबरदस्त बेचैनी है. तीन मैचों की वनडे सीरीज अभी 1-1 से बराबरी पर है. रांची में पहला मैच भारत ने 17 रन से जीता था, लेकिन रायपुर में साउथ अफ्रीका ने 4 विकेट से बाजी मार ली. अब शनिवार को फैसला होना है.
सबसे बड़ा चैलेंज ओस होगा: डसखाटे
ओस का जिक्र आया तो कोच ने माना कि पिछले दो मैचों में ओस ने बहुत खेल बिगाड़ा और शनिवार को भी परेशान कर सकती है. उन्होंने कहा, “ओस यहां बहुत बड़ी दिक्कत है. ये हमारी गलती नहीं, लेकिन इसे हैंडल करना हमारी जिम्मेदारी है. अभी हम दूसरी पारी में गेंदबाजी करते वक्त अच्छा कर रहे हैं. ये मैदान हाई-स्कोरिंग है, बाउंड्री छोटी हैं. सबसे बड़ी चुनौती यही है कि पहले बल्लेबाजी करने और चेज करने में बहुत फर्क पड़ जाता है.”
मैच दोपहर 1:30 बजे शुरू होगा. क्या इतना जल्दी शुरू करने से ओस कम होगी? इस सवाल पर रयान ने हंसते हुए कहा, “लॉजिक तो यही है, लेकिन ब्रॉडकास्टिंग के चक्कर में ऐसा करना मुश्किल है. ओस दूसरी पारी शुरू होते ही आ जाती है और पूरी पारी रहती है. टाइमिंग बदल देते तो शायद थोड़ा कम असर होता, पर अभी ये हो नहीं पाएगा.”

